आपके सितारे— 15 नवंबर 2023 बुधवार का दैनिक राशिफल।
मेष- जिस कार्य या व्यवसाय का अनुभव ना हो उसमें ना जाए, धन ना लगाए, पति-पत्नी के बीच धार्मिक बातचीत होगी, पैसा कमा लेंगे मगर व्यय बढ़ेगा।
भाग्य प्रतिशत-54
वृषभ- कला क्षेत्र में जाने की अभिलाषा पूरी होगी, प्रसिद्ध व्यक्ति से मिल सकते है, छोटी बहन का रिश्ता सम्भव है, पिता को स्वास्थ्य समस्या रहेगी।
भाग्य प्रतिशत-67
मिथुन- बड़े व्यावसायिक प्लान बना रहे है, पिछले संघर्ष से सीखने की जरूरत है, भाई में अहंकार बढ़ेगा, शोध कर रहे है तो परेशानी होगी।
भाग्य प्रतिशत-52
कर्क- जिद पर काबू नहीं रख पा रहे है, प्रेम के मामले में परिवार समझाए तो बात माने, गुरु की बातें माने आगे बढ़ते जाएंगे।
भाग्य प्रतिशत-50
सिंह-सरकारी पद पर है तो प्रॉपर्टी बनाने के लिए धन जोड़ लेंगे, व्यवसाय,वैवाहिक जीवन में कानूनी कार्यवाही आ खड़ी होगी, शांति छोड़ उग्र हो सकते है।
भाग्य प्रतिशत-60
कन्या- धन निवेश करेंगे तो लाभ भी अर्जित कर लेंगे, दलाली कार्य में कोई डील करेंगे, महंगे शौक भी पूरे करेंगे, गाड़ी पर कोई डेंट ना पड़े ध्यान रखें।
भाग्य प्रतिशत-69
तुला- महिला अधिकारी से तालमेल बढ़ेगा, मन में नकारात्मक विचार,भय रहेगा, कोई बात हो तो कहे, परिवार को एकजुट रखने का प्रयास करे।
भाग्य प्रतिशत- 62
वृश्चिक-आय बढेगी, उलझती बातचीत में तोड़ कर देंगे, गूढ़ विद्या की ओर रूझान होगा, सात्विक महिला, पुरुष की ओर आकर्षण से प्रेम हो सकता है।
भाग्य प्रतिशत-72
धनु- धार्मिकता, सीमा से परे बंधनमुक्त होकर जीवन जिएंगे, शिक्षा की ओर रुझान कम होगा, मित्रों की संगति डूबा भी सकती है बचे।
भाग्य प्रतिशत-50
मकर- कई मोर्चों पर तैयारी पूरी करनी होगी, खुद को निखारे, मन में कुछ शंकाएं अविश्वास जन्म लेंगे, इनसे बचे, प्रेम संबंध में धैर्य रखे।
भाग्य प्रतिशत-51
कुम्भ- पिता की सम्पति, हेल्थ बीमा सम्बन्धित केस करने में उलझ सकते है, साक्षात्कार की तैयार करेंगे,अधिकारी से सीधी बातचीत होगी, फाइनेंस कार्य से लाभ होगा।
भाग्य प्रतिशत-59
मीन- परिवार के लोगों को जुड़ा धन देंगे, स्वास्थ्य में सुधार होगा, संतान प्राप्ति हेतु मेडिकल टेस्ट करा सकते है, अपनों के प्रति लगाव बढ़ेगा।
भाग्य प्रतिशत-77
~ ज्योतिर्विद् अशनिका शर्मा