आपका सितारे— 18 नवंबर 2023 शनिवार का दैनिक राशिफल।
मेष-धार्मिक यात्रा सम्भव है,वैवाहिक जीवन में बंधने में अरुचि हो सकती है, कार्यो में से प्रॉफिट निकालने में सफल होंगे।
भाग्य प्रतिशत-75
वृषभ- किसी से स्वयं को दबा हुआ अनुभव करेंगे, बात कहने में हिचक होगी, मन मे संकीर्तन करने की इच्छा होगी।
भाग्य प्रतिशत-53
मिथुन-किसी को मूर्ख बनाकर धन कमाने का रास्ता ना बनाये, सामाजिक कार्यकर्ता जिम्मेदारी लेंगे, राजनीति में जुड़े लोग पार्टी बदल सकते है।
भाग्य प्रतिशत-65
कर्क- घर में रहने की इच्छा होगी, पूजा अर्चना में मन लगेगा, बीते समय को सोचकर थोड़ा परेशान हो सकते है, व्यवसाय में उन्नति मिलेगी।
भाग्य प्रतिशत-79
सिंह-मैच आदि देखकर मनोरंजन करेंगे, पत्राचार से किसी कोर्स को करने किसी योजना बनेगी, भाग्य से धन की कमी पूरी होगी।
भाग्य प्रतिशत-74
कन्या- अपने व्यवसाय को उन्नति की ओर ले जाएंगे, प्रेक्टीकल फैसले लेंगे,कंप्युटर,सॉफ्टवेयर,फोटोग्राफी, टेंडर कार्य से भी लाभ होगा।
भाग्य प्रतिशत-76
तुला-धन की प्राप्ति से संतुष्टि बढेगी, पहले की तुलना में सक्रियता बढेगी, काम और आपको लोग नजरअंदाज नहीं कर पाएंगे।
भाग्य प्रतिशत-88
वृश्चिक- गैर जाति या संस्कृति में विवाह सम्बंध जुड़ सकता है, धनिक लोगों से लाभ होंगे, लग्जरी बढ़ेगी, फास्ट फूड का सेवन कर सकते है।
भाग्य प्रतिशत-79
धनु- प्रेम संबंधों में निकटता आएगी, वाद विवाद को सुलझा सकेंगे, किसी कार्य के बीच में पड़ने से धन लाभ मिलेगा।
भाग्य प्रतिशत-70
मकर-धन के रास्ते खुलेंगे, प्रेम का प्रस्ताव मिल सकता है, क्रोध और एटिट्यूड को सही रखें, औषधि, पर्फ्यूम, घड़ी, जिम, व्यवसाय चलेगा।
भाग्य प्रतिशत-83
कुम्भ- सुख बढ़ेगा, लोगों से लाभ मिलेंगे, घर में लोग मिलने आ सकते है,छोटी पार्टी हो सकती है,क्लब,रेस्टोरेंट,आर्टिफिशल ज्वेलरी कार्य चलेगा।
भाग्य प्रतिशत-86
मीन- मनोरंजन की ओर रुझान रहेगा, गीत सन्गीत सीख सकेंगे, कम्पनी मीटिंग में स्त्री से भेट सम्भव है। रात्रि में नेट पर समय बितेगा।
भाग्य प्रतिशत-83
~ अशनिका शर्मा ( ज्योतिर्विद )