NEWS

अयोध्या के राम मंदिर में जो भी जाएगा मुसलमान बनकर निकलेगा, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का विवादित बयान

समय टुडे डेस्क।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद लगता है मानसिक रूप से दिवालिया हो गए हैं। इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो को देखने के बाद तो ऐसा ही लगता है। बता दें कि जैसे-जैसे अयोध्या में भव्य राम मंदिर का अभिषेक समारोह नजदीक आ रहा है, इंटरनेट पर मंदिर का अपमान करने वाले और हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले वीडियो वायरल होने लगे हैं।

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान जावेद मियांदाद का भी एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में जावेद मियांदाद ने दावा किया है कि अयोध्या का नया राम मंदिर हिंदुओं को मुस्लिम बना देगा। वीडियो में जावेद मियांदाद कह रहे हैं, ‘इंडिया में जो कुछ हो रहा है और जिस तरीके से भारतीय… भारत के जो प्राइम मिनिस्टर हैं मोदी साहब ने एक बड़ा अच्छा काम किया है और उनके लिहाज से अच्छा है, हमारे लिहाज से तो नहीं है, लेकिन मैं उसकी गहराइयों में जाकर आपको बताता हूं।’

जावेद मियांदाद ने आगे कहा, ‘एक मस्जिद को मंदिर बनाया तो इंशाल्लाह मेरा ईमान है कि जो भी उस मंदिर में जाएगा वह मुसलमान बनकर निकलेगा, क्योंकि हमारी जड़ें हमेशा रहती हैं। हमारे दीनों में जहां पर भी तबलीग की है वहां पर आपने देखा कि वह चीजें हैं वहां से जन्म लेती हैं तो मुझे तो बड़ी खुशी होती है कि आपने काम तो गलत किया।’

अपनी बात जारी रखते हुए जावेद मियांदाद ने कहा, ‘मगर लोगों को नहीं समझ आएगा, लेकिन इंशाल्लाह मुझे पूरा ईमान है, मेरे रब के ऊपर कि इंशाल्लाह यहीं से मुसलमानों को तंजीमें जो हैं उठेंगी।’ जावेद मियांदाद ने तीन साल पहले 8 अगस्त 2020 को ऐतिहासिक राम मंदिर के भूमि पूजन के तीन दिन बाद यह वीडियो जारी किया था। पूरा वीडियो आप नीचे देख सकते हैं:-

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने हाल ही में कहा था कि अयोध्या में तीन मंजिला राम मंदिर के भूतल का निर्माण इस साल दिसंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा। पीटीआई के साथ एक इंटरव्यू में नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले साल 20 से 24 जनवरी के बीच किसी भी दिन ‘प्राण प्रतिष्ठा’ से संबंधित कार्यक्रम में हिस्सा लेने की उम्मीद है। हालांकि, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने अब तक अंतिम तारीख नहीं बताई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button