Astrology

आपके सितारे— 19 नवंबर 2023 रविवार का दैनिक राशिफल।

मेष- कोई बड़ी उपलब्धी मिलते रह सकती है, बीपी, यूरिन सम्बन्धित परेशानी बढेगी, ट्रैवल टूरिज्म से आय होगी।
भाग्य प्रतिशत-51

वृषभ- पार्लर कार्य चलेगा, कम उम्र के व्यक्ति,स्त्री की ओर रुझान बढ़ेगा, गारमेंट, फाइनेंस कार्य लाभ देगा, संतान की ओर से समस्या रहेगी।
भाग्य प्रतिशत-72

मिथुन- जर्नलिज्म क्षेत्र में आगे बढ़ेंगेउधार चुकाने में धन देना पड़ेगा,अनावश्यक उग्रता से बचे, सहयोग लेना पड़ेगा।
भाग्य प्रतिशत- 59

कर्क- किसी बात की जिद रखेंगे, घर वालो से बहस हो सकती है, दूर से नौकरी का बुलावा आ सकता है।
भाग्य प्रतिशत-57

सिंह- निवेश किए पैसे का लाभ होगा, कोई रिस्क अभी ना ले, कमीशन कार्य, सेल पर्चेजिंग, ज़न औषधि क्षेत्र से जुड़ सकते है।
भाग्य प्रतिशत-68

कन्या- कार्य, व्यवसाय जमाने में मुश्किलें आ रहीं है, मन व्यथित रह सकता है, लोगों से अनर्गल सलाह मिल सकती है, गुरु की सलाह ले।
भाग्य प्रतिशत-50

तुला- ससुराल पक्ष से कहासुनी सम्भव है, कार्यक्षेत्र में लाभ- हानि से मनोबल डगमगा सकता है, भोजन ठीक से करें।
भाग्य प्रतिशत-49

वृश्चिक- मनोरंजन का अवसर चाहेंगे, विद्या में मेहनत करनी होगी, चल रहे मुकदमे में शत्रु पक्ष से कुछ परेशानी हो सकती है।
भाग्य प्रतिशत-49

धनु- जीवन साथी से मतभेद बढ़ेंगे, लीगल सलाह ले सकते है। छोटी मोटी आमदनी भी होती रहेगी, घर में परेशानी सम्भव है।
भाग्य प्रतिशत-67

मकर-अपनी छवि को लेकर चिंतित रहेंगे, सोच विचार काफी रहेगा, कलात्मकता बढेगी, माँ, बुआ, बहन से बनेगी।
भाग्य प्रतिशत-55

कुम्भ- कंधों और हाथो में परेशानी रहेगी, बच्चे के लिए वाद्ययंत्र खरीद सकते है, प्लानिंग साकार होने मे विलंब होगा।
भाग्य प्रतिशत-53

मीन- अग्नि, गहरे जल से बचे, घरेलू कार्य करते समय सावधानी रखे, रत्न, स्वर्ण व्यवसाय में कुछ परेशानी होगी, शेयर मार्केटिंग ना करे।
भाग्य प्रतिशत-48

~ अशनिका शर्मा ( ज्योतिर्विद )

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button