NEWS
महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस पर डा मनुजी स्मृति समिति ट्रस्ट ने किया सम्मानित
नरेश राठौर
ललितपुर। डा मनुजी स्मृति समिति ट्रस्ट के तत्वधान में महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर दीपांजलि एवं मणिकर्णिका सम्मान समारोह का आयोजन काजल कुशवाहा के मुख्य अतिथि में एवम बेबी इमरान के वरिष्ठ अथिति में किले में किया गया। जिसमे 101 महिलाओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने महारानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज आवश्यकता है कि हर नारी को लक्ष्मीबाई के जीवन का अनुसरण करना चाहिए।
कार्यक्रम संयोजक मेघा सोनी एवं सह संयोजक अनमोलीका द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूजा दुबे, सौरभ सिंह, लता ,रजनी प्रजापति , प्रियंका रिछारिया, रजनी दीक्षित, पलक आदि उपस्थित रहे। अंत में संस्था के सचिव डा पुनीत श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।