आपके सितारे— 25 नवंबर 2023 शनिवार का दैनिक राशिफल।
मेष- जिस क्षेत्र में शिक्षा ली है उसमे नौकरी मिलेगी, संतान को आगे बढ़ता देख हर्ष होगा, स्टील, सीमेंट, शराब, तेल व्यवसाय में ध्यान रखना होगा।
भाग्य प्रतिशत-72
वृषभ- मित्रों से सहयोग मिलेगा, प्रेम संबंधों में इगो टकरा सकता है,बीडीएस, जनसेवा, वाहन कार्य में उन्नति होगी।
भाग्य प्रतिशत-65
मिथुन- पुलिस विभाग में है तो कार्य बढ़ेगा, गैस, लकड़ी, कोयला, कार्य में मध्यम प्रगति होगी, जमीन लेने बेचने से लाभ होगा।
भाग्य प्रतिशत-61
कर्क- मेनेजर है तो आपके कार्य से अधिकारी खुश रहेंगे, ह्रदय रोग चिकित्सक की प्रेक्टिस चलेगी,थोड़ा झुंझलाहट अनुभव होगी।
भाग्य प्रतिशत-62
सिंह- सरकारी नौकरी में कड़े फैसले लेंगे, केस से नाम हट सकता है, जमीन, खेती का लाभ होगा।
भाग्य प्रतिशत-54
कन्या- विदेशी लोग से लाभ होगा, कम्पनी में अच्छी जॉब मिल सकती है, रक्त सम्बन्धित समस्या बढ़ेगी।
भाग्य प्रतिशत-53
तुला- रिस्क व्यवसाय में धन ना लगाएं, नौकरी जाने का डर रहेगा, शिक्षा में आगे बढ़ेंगे।
भाग्य प्रतिशत-52
वृश्चिक- धार्मिक जगह जाना सम्भव है, प्रसिद्धि बढ़ेगी,फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए।
भाग्य प्रतिशत-62
धनु- कम्युनिकेशन,एडवर्टाइजिंग, अख़बार के क्षेत्र में कार्य मिल सकता है, गैस एवं गरदन में दर्द सम्भव है, धार्मिक चीजों में धन खर्च करेंगे।
भाग्य प्रतिशत-58
मकर- जमीन, प्रॉपर्टी लेने का विचार बनेगा, आय का ठोस स्त्रोत नहीं बन पाएगा, परिवार को स्थायित्व देना चाहेंगे।
भाग्य प्रतिशत-50
कुम्भ- जो भी फैसला ले खर्च को देखते हुए लें, ट्रांसपोर्ट, शिपिंग, मशीनरी कार्य चलेगा, यात्रा से लाभ होगा।
भाग्य प्रतिशत-53
मीन- पत्नी से लाभ मिलेगा, बिजली, जमीन, प्रॉपर्टी, स्पोर्ट्स कार्य में कुछ उन्नति होगी, किसी गुरु की बात मानेंगे।
भाग्य प्रतिशत-65
~ अशनिका शर्मा ( ज्योतिर्विद )