प्रगतिशील गहोई एसोसिएशन ने मनाया दीपावली मिलन उत्सव
नरेश कुमार
झांसी। प्रगतिशील गहोई एसोसिएशन का दीपावली मिलन उत्सव अध्यक्ष देवेंद्र नगरिया की अध्यक्षता में मनाया गया। जिसका शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.संदीप सरावगी, प्रकाश गुप्ता नौगरैया, कार्यक्रम निदेशक डाँ.सीताराम बरसैया, एंजि सुशील गुप्ता, राकेश गेडा, शरद गुप्ता, ओमप्रकाश मर, लखन लाल गुप्ता, राजेंद्र पटवारी पप्पू,रामजी बिलैया ने गणेश पूजन एवं वंदना के साथ किया।
जिसमें राधा रानी अंतरराष्ट्रीय बुंदेली दल ने लोकनृत्य,राई,राधा कृष्ण की लीलाओं व राम सीता के गीतों का गायन किया। राम जी खारया ने थाल सजाओ प्रतियोगिता की विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर जगदीश सेठ,जगदीश सरावगी, दिनेश सुहाने, सुभाष खर्द,ऐश्वर्य कठैल,जेपी गुप्ता,मनीष नीखारा, विजय सरावगी उपस्थित रहे। भारत सेठ व विनोद सरावगी ने संचालन संयोजक कै सी नीखरा ने आभार व्यक्त किया।