किड्जी प्री स्कूल में वार्षिकोत्सव स्पंदन 2023 का हुआ आयोजन
दिव्या पाण्डेय
कानपुर नगर। आज पनकी स्थित किडजी पनकी प्री स्कूल के वार्षिकोत्सव स्पंदन 2023 का आयोजन स्कूल ऑडिटोरियम, एलेन हाउस पनकी में हुआ जिसमें बच्चों ने बेहद ही मनमोहक और लुभावनी प्रस्तुतियां पेश की गयी। इस साल अपने देश की उपलब्धियां को ध्यान में रखते हुए चंद्रयान पर भी बेहद बढ़िया प्रस्तुति हुई बच्ची और उनके अभिभावकों के लिए एक फैशन वॉक का भी आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रोफेसर मुकुलिका हितकारी HOD डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक्स DG कॉलेज थी जिन्होने बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों की प्रशंसा करके हौसलाफजाई करी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूल के डायरेक्टर श्रद्धा अग्रवाल और शुभम जैन थे।
विशेष अतिथि के रूप में zee learn itd se सत्येंद्र सिंह, और एलेन हाउस पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल डा हरप्रीत कौर और हेडमिस्ट्रेस श्रीमती राजश्रीराम अय्यर भी मौजूद थे। कार्यक्रम की कॉडीनटोर अमिता शुक्ला और किड्ज़ी पनकी की सभी शिक्षिकाएँ मौजूद रही जिनकी मेहनत की प्रशंसा सबने की।