पूर्व सपा MLC के भाई का घर सील, 3 साल पहले किया था औरैया में दिनदहाड़े डबल मर्डर
चर्चित डबल मर्डर के मामले में प्रशासन ने आरोपी पूर्व सपा एमएलसी कमलेश पाठक के भाई की संपत्ति को सील किया है। साल 2020 में अधिवक्ता और उसकी चचेरी बहन का दिनदहाड़े मर्डर कर दिया था। हत्याकांड के सभी आरोपी जेल में बंद हैं। सील की गई संपत्ति आरोपी संतोष पाठक की पत्नी के नाम है।
मनीष कुमार
औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के इंडियन ऑयल चौकी क्षेत्र में स्थित पूर्व एमएलसी कमलेश पाठक के भाई और डबल मर्डर कांड के आरोपी संतोष पाठक की पत्नी के नाम पर बने आवास पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में घर के मुख्य ताले को हथौड़ी से तोड़ा गया। दरवाजा खोलकर टीम अंदर प्रवेश की। इसके बाद लाउडस्पीकर के माध्यम से पूरी कार्रवाई सुनाई गई। उसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में घर को सील कर दिया गया।
कार्रवाई की जानकारी देते हुए एसडीएम औरैया अखिलेश कुमार ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय से गैंगस्टर की कार्रवाई के तहत नोटिस पहले दिया जा चुका था. नोटिस के बाद शनिवार को मुनादी कर आवास को सील किया गया है. उन्होंने बताया कि जिस मकान को सील किया गया है वह संतोष पाठक की पत्नी के नाम है, जिसको कुर्क करने का आदेश हुआ था. आवास सील होने की कार्रवाई के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पंकज मिश्रा, नायब तहसीलदार, आमीन और तहसील के अन्य कर्मचारी की उपस्थिति में कुर्की की कार्रवाई की गई।
15 मार्च 2020 को पुलिस की मौजूदगी में दिनदहाड़े अधिवक्ता मंजुल चौबे व उसकी चचेरी बहन सुधा की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। यह घटना सदर औरैया कोतवाली क्षेत्र के नरायनपुर मौहल्ले में स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के परिसर में हुई थी। इस हत्याकांड का मुकदमा मृतक पक्ष को ओर से पुलिस में दर्ज कराया गया था. पुलिस ने हत्याकांड के सभी दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।