Astrology

आपके सितारे— 26 नवंबर 2023 रविवार का दैनिक राशिफल।

मेष- घर परिवार में कोई खुशी आ सकती है, सुन्दर महिला से रिश्ता सम्भव है, सरकारी कार्य में दिल से काम ना लें।
भाग्य प्रतिशत- 75

वृषभ- माँ को चेकअप के लिए ले जा सकते है, घर में लोग मिलने आयेंगे, विवाह कर रहे लोगों का खर्चा बढ़ेगा।
भाग्य प्रतिशत-68

मिथुन- कोई प्रमुख सौदा अपने पक्ष में करना चाहेंगे, अकेले में मन्थन कर रहे है, पसली, साँस एवं शुगर का ध्यान अवश्य रखें।
भाग्य प्रतिशत-64

कर्क- प्रेम में अधिक भावुक रहेंगे, साथ में अच्छे पल मिलेंगे, कपड़ा, विवाह मण्डप व्यवसाय चलेगा, धन बढ़ेगा।
भाग्य प्रतिशत-77

सिंह- ख़र्चे की लिस्ट तैयार है, समारोह, विवाह में शिरकत करेंगे, गिफ्ट आदि खरीद सकते है, फ्लेट मिल सकता है।
भाग्य प्रतिशत-76

कन्या- किसी से प्रेम का इजहार कर सकते है, मगर जल्दी आहत भी होंगे, अभिनेता एवं गीतकार अच्छा कार्य करेंगे।
भाग्य प्रतिशत-73

तुला- मन अच्छे विचारो में रहेगा, कार्यक्षेत्र में अच्छा समय गुजरेगा, पत्नी/प्रेमिका के साथ डिनर कर सकते है।
भाग्य प्रतिशत-80

वृश्चिक- भाई को लाभ मिलेगा, गायक,नर्तक, पेंटर के मन में नए विचार आयेंगे, प्रेम संबंधों में अपनी बात प्रमुखता से कहेंगे।
भाग्य प्रतिशत-82

धनु- सरकारी कार्य के लाभ से मन खुश होगा, धन वृद्धि होगी, लोग आपके बरताव की सराहना करेंगे।
भाग्य प्रतिशत-83

मकर- क्रिएटिव कार्यो की शुरुवात होगी, सर ठंड से जकड़ सकता है, कानूनी पुलिस क्षेत्र वाले थोड़ी नर्मता रखें।
भाग्य प्रतिशत-81

कुम्भ- विदेश जाने की तैयारी में तेजी आयेगी, कपड़े खरीदेंगे,रोमांस का भी मौका मिलेगा, कोई गेजेट पसंद आयेगा।
भाग्य प्रतिशत-87

मीन- इंटर के छात्र, फिजिक्स एवं केमिस्ट्री की अच्छे से तैयारी करे, गैस्ट्रिक परेशानी रहेगी, खाना समय पर खाए।
भाग्य प्रतिशत-65

~ अशनिका शर्मा ( ज्योतिर्विद )

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button