आपके सितारे— 28 नवंबर 2023 मंगलवार का दैनिक राशिफल।
मेष- परिवार में तनाव, दूरिया कम करना चाहेंगे, जरुरतों पर खर्चा बढ़ेगा, कहीं घुमाने लेकर भी जा सकते है।
भाग्य प्रतिशत-77
वृषभ- लाभ बढ़ेगा, कला, पेंटिंग, कपड़ा, चांदी व्यवसाय में प्रगति करेंगे, प्लॉट आदि खरीद बेच से लाभ होगा, मनचाही जगह विवाह तय हो सकता है।
भाग्य प्रतिशत-80
मिथुन-मनोबल बढ़ेगा, जल विभाग, मर्चेंट नेवी, सशस्त्र बल आदि में जॉब की उम्मीद बढ़ेगी, उलझनों को जल्दी सुलझा लेंगे, बड़े व्यवसायिक निर्णय लेंगे।
भाग्य प्रतिशत-75
कर्क- शिक्षा के लिए अच्छा समय है, आने वाले दिनों को अच्छा करने के लिए योजना बनाएंगे, ईश्वर का धन्यवाद देते चले, प्रगति करेंगे।
भाग्य प्रतिशत-67
सिंह- नेतागिरी के लिए अच्छा समय है, चावल, सुनार, कृषि, फूल, मछली पालन व्यवसाय में प्रगति करेंगे, मन को नियंत्रित रखें।
भाग्य प्रतिशत-71
कन्या- पूजा- पाठ से कार्य में प्रगति मिलेगी, किसी मित्र का सहयोग मिलेगा, तकनीकी, विज्ञान के क्षेत्र में जाने से करियर में नई ऊँचाइयाँ मिलेगी।
भाग्य प्रतिशत-72
तुला- जीवनसाथी की बातों को मानने पर मजबूर हो सकते है, साहित्य, किताब, प्रिंटिंग प्रेस, समाचारपत्र के क्षेत्र में कार्य मिलेगा, बोलते समय विचार करें।
भाग्य प्रतिशत-66
वृश्चिक- हिम्मत से आगे बढ़ेंगे, जानते है कि मुश्किल सामने क्या है, जीवन साथी का सहयोग मिलेगा, कार्यक्षेत्र में विरोधी को अपनी स्किल से हरा देंगे।
भाग्य प्रतिशत-79
धनु- बाहर विद्या ले रहे है तो पार्ट टाइम जॉब मिल सकता है, घर में किसी बात पर गहरी चर्चा होगी, तनाव बढ़ सकता है, वकील से कोई सलाह ले सकते है।
भाग्य प्रतिशत-56
मकर- मानसिक रूप से मजबूत बनेंगे, जीवन का साफ़ रास्ता दिखाई देगा, मन ही मन किसी से प्रेम कर बैठेंगे, थोड़ी कमज़ोरी शरीर में रह सकती है।
भाग्य प्रतिशत-72
कुम्भ- आर्मी, पुलिस, खेलकूद के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे, सम्मान की प्राप्ति होगी, घर, वाहन की किश्त का मसला अटक सकता है, बच्चे घर में मन लगाकर पढ़ सकेंगे।
भाग्य प्रतिशत-77
मीन-रिश्तेदारों से समारोह में भेट होगी, कुछ गिले शिकवे भी दूर होंगे। गायन के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे,पीआर,एचआर,मेटरनिटी होम, के क्षेत्र में कार्य व जिम्मेदारी बढ़ेगी।
भाग्य प्रतिशत-79
~ अशनिका शर्मा ( ज्योतिर्विद )