Astrology

आपके सितारे— दिनांक 29 नवम्बर 2023 बुधवार का राशिफल।

मेष- सरकारी परीक्षा के फिजिकल में परेशानी आ सकती है, व्यवसाय में देनदारी बढ़ सकती है, दवाई के कारोबार में उन्नति करेंगे।
भाग्य प्रतिशत-54

वृषभ- रिश्ता करने में जल्दबाज़ी ना करे, तय होकर टूट सकता है, सरकारी क्षेत्र में कोई कार्य मिल सकता है, व्यवसाय चलेगा परंतु झगड़े से दूर रहें।
भाग्य प्रतिशत-65

मिथुन- नौकरी में बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी, थोड़ा थकन अनुभव होगी, गुप्त शत्रुओं से बचे उन्नति में अड़चने डालेंगे, शिक्षा में परिश्रम बढ़ेगा।
भाग्य प्रतिशत-63

कर्क- लेख लिखते समय सोच विचार कर लिखे, किसी से एकतरफ़ा प्रेम बढ़ेगा, लोगों का काम सोच समझकर करें।
भाग्य प्रतिशत-54

सिंह- झगडे आदि दूर होंगे, प्रशासन सम्बन्धित कार्यो में सफ़लता मिलेगी, मां का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, ह्रदय रोग है तो सर्जरी की ओर जा सकते है।
भाग्य प्रतिशत-56

कन्या- स्वास्थ्य पर किसी चीज़ के सेवन से बुरा असर पड़ेगा, तकनीकी कार्यो के लिए ठीक समय है, संबंधों पर विशेष ध्यान दे।
भाग्य प्रतिशत-52

तुला- घर में विवाद क्लेश बढ़ सकता है, पिता से मतभेद बढ़ेंगे, दूर नौकरी सोच समझकर करें, शिक्षा पर मेहनत बढ़ानी होगी।
भाग्य प्रतिशत-51

वृश्चिक- बेकार में किसी से ना उलझे महिला रक्त की कमी का ध्यान रखें, बीडीएस, फिजियो के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे, नया कार्य करने पर प्रगति होगी।
भाग्य प्रतिशत-60

धनु- मन अशांत रहेगा, संबंधों पर असर पड़ेगा, पुराने घर में कुछ ठीक करा सकते है, बेकार किसी के साथ भ्रमण से बचें तो ठीक रहेगा।
भाग्य प्रतिशत-57

मकर- मानसिक चिंता बढ़ सकती है, मतलबी लोगों से बचें, आमदनी में लाभ हानि रहेगी, नेटवर्किंग बढ़ाने से लाभ होगा।
भाग्य प्रतिशत-51

कुम्भ– सरकार की ओर से लाभ होगा, टेंडर, सड़क निर्माण, रेत, सीमेन्ट आदि व्यवसाय से लाभ होगा, पुलिस सेवा में पद बढ़ सकता है।
भाग्य प्रतिशत-68

मीन- भाग्य का साथ मिलेगा, भाई को चोट आदि से बचाए, ऊंचाई पर जाकर मन्दिर में दर्शन कर सकते है, धनी मानी लोगों से उठबेठ बढ़ेगी।
भाग्य प्रतिशत-66

~ अशनिका शर्मा ( ज्योतिर्विद )

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button