आपके सितारे— 30 नवंबर 2023 गुरुवार का दैनिक राशिफल ……..
![](https://samaytoday.in/wp-content/uploads/2023/10/Untitled-design-1-780x444.jpg)
मेष- शिक्षा की ओर ध्यान देना होगा, विवाह के लिए अब प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी, नौकरी में असंतुष्टि रहेगी इस कारण दूसरी जॉब ढूँढेगे।
भाग्य प्रतिशत-65
वृषभ- जॉब बदलने से आर्थिक प्रगति होगी, वैवाहिक जीवन में धैर्य रखें, किसी बात पर अडिग रहने से समस्या होगी, सरकारी क्षेत्र में उन्नति होगी।
भाग्य प्रतिशत-63
मिथुन- किसी कार्य को करते समय आत्मविश्वास बना कर रखे, किसी यूनिट को खोल सकते है, मशीनरी, केमिकल व्यवसाय से लाभ होगा।
भाग्य प्रतिशत-56
कर्क- कार्य में देरी होने से थोड़ी झल्लाहट होगी, अपने अधिकार के लिए लड़ेंगे, संपत्ति अटकी है तो मिलने के योग है।
भाग्य प्रतिशत-58
सिंह- बड़े लोगों से मैत्री बढ़ेगी,मीडिया क्षेत्र में कार्य मिलेगा, धार्मिक यात्रा सम्भव है, ऊर्जावान रहेंगे।
भाग्य प्रतिशत-77
कन्या- संबंधों में प्रगति होगी, नौकरी के इंटरव्यू में सफ़लता मिलेगी, व्यवसाय में धन लाभ बढ़ेगा, अपनी प्रगति से आनंदित रहेंगे।
भाग्य प्रतिशत-69
तुला- होटल, रेस्टोरेंट, प्रॉपर्टी कार्य से लाभ होगा, किसी समारोह में भाषण दे सकते है, धनी परिवार में रिश्ता पक्का हो सकता है।
भाग्य प्रतिशत-79
वृश्चिक- सरकारी कार्य में जिम्मेदारी मिलेगी, पुलिस, सेना में चयन का योग बनेगा, बेवजह के झगड़े और क्रोध से बचें, प्रॉपर्टी कार्य से लाभ होगा।
भाग्य प्रतिशत-79
धनु- दिमाग सोच विचार में रहेगा, किसी कार्य को दोबारा करना पड़ सकता है, शिक्षा के क्षेत्र में समस्या होगी, मन ज्यादा धन की ओर आकर्षित होगा।
भाग्य प्रतिशत-66
मकर- आत्मविश्वास बढ़ेगा, छूटे हुए कार्य को जल्दी से पूरा करना चाहेंगे, व्यवसाय में मेहनत बढ़ेगी, रिश्तेदारों से अलगाव को स्वीकार कर लेंगे।
भाग्य प्रतिशत-75
कुम्भ- कार्यक्षेत्र में परिश्रम जिम्मेदारी अच्छे से निभा लेंगे, मित्रों की मदद भी ले सकते है, सॉफ्टवेयर, मिस्त्री, कारीगरी, मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में उन्नति करेंगे।
भाग्य प्रतिशत-80
मीन- रिश्तेदारों से मेलजोल सामान्य रह सकता है, किसी भी बात में उलझे नहीं, व्यवसाय से मोहभंग की स्थिति आ सकती है, धर्म से विश्वास कम होगा।
भाग्य प्रतिशत-56
![](https://samaytodaynews.com/wp-content/uploads/2023/11/Ashnika-Sharma.jpg)
~ आशनिका शर्मा (ज्योतिर्विद )