Astrology

आपके सितारे— 02 दिसम्बर 23 दिन शनिवार का दैनिक राशिफल।

मेष- घर में लोगों की जरुरतों का ध्यान रखें, संतान सरकारी सेवा के लिए तैयारी करेगी, कृषि कार्य में थोड़ा नुकसान सम्भव है।
भाग्य प्रतिशत-59

वृषभ- मित्र संबंधों में सुधार होगा, पेंट, फर्नीचर कार्य में थोड़ी परेशानी होगी, सुन्दर स्त्री से मेलजोल बढ़ेगा, रिश्ता तय हो सकता है।
भाग्य प्रतिशत-55

मिथुन- घर में बड़ों की अधिक चलेगी, एजेंट है या ठेके पर कार्य करते है तो कस्टमर से कार्य मिलेगा,वाणी द्वारा कार्य बनेंगे।
भाग्य प्रतिशत-63

कर्क- नौकरी का इंटरव्यू सफल रहेगा, जिम्मेदारी बढ़ेगी, सरकारी अधिकारी की लोकप्रियता बढ़ेगी, वन विभाग के लोगों का कार्य बढ़ेगा।
भाग्य प्रतिशत-60

सिंह- प्लॉट देखने जा सकते है,कार्य व्यवसाय शुरू करेंगे, दहेज सम्बन्धी विवाद केस में बदल सकता है, क्राइम रिपोर्टर उन्नति करेंगे।
भाग्य प्रतिशत-77

कन्या- करियर की अटकलें अब दूर होंगी, उल्टे सीधे निवेश से बचे, नौकरी करना उत्तम रहेगा, स्वयं की उलझन सोच से बचे।
भाग्य प्रतिशत-56

तुला- एक साथ कोई दूसरा कार्य आरंभ कर सकते है,सम्पत्ति में निवेश करेंगे, फर्निशिंग कार्य, केटरिंग हलवाई कार्य लाभ देगा।
भाग्य प्रतिशत-69

वृश्चिक- लोकप्रियता बढ़ेगी, मीडिया में राइटिंग करते है तो उन्नती करेंगे, किसी व्यक्ति का जीवन में आगमन सम्भव है।
भाग्य प्रतिशत-71

धनु- संतान प्राप्ति का योग है, कार्य को सेटल करने में खर्चा बढ़ेगा, डिप्रेशन है तो गंभीरता से ले।
भाग्य प्रतिशत-65

मकर- वाणी सम्बन्धित, मैग्जीन, प्रोमोशन, समान डिलिवरी कार्य लाभ देगा, अनावश्यक टेंशन ना ले, पत्नी के परिवार से बरताव अच्छा रखें।
भाग्य प्रतिशत-71

कुम्भ- रोग से परेशान रहेंगे, कार्य करते समय आत्मविश्वास बनाए रखें, दूर की यात्रा करनी पड़ सकती है, शिक्षा का लाभ होगा।
भाग्य प्रतिशत-55

मीन- किताब,प्रिंटिंग कार्य में समान ख़राब ना हो ध्यान रखें, शोधार्थी है तो दिन व्यस्त रहेगा, गैस, पेट रोग, एसिडिटी ना हो तो अच्छा भोजन ले।
भाग्य प्रतिशत-51

~ आशनिका शर्मा (ज्योतिर्विद)

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button