NEWS

चार क्षेत्र,14 गांव-तीन थाने, कहां जाएं लेखपाल

आशुतोष त्रिपाठी

फतेहपुर। सृजिद पदों के सापेक्ष आधो से कम तैनाती ने लेखपालों को संकट में डाल दिया है। एक लेखपाल के पास चार क्षेत्र की जिम्मेदारी है। तीन थानों में पड़ने वाले लेखपाल के तैनाती वाले क्षेत्र में 14 ग्राम सभाओं के राजस्व कार्य को लेकर हलकान हैं।

286 अधिकारियों के आदेश पर बोझ बने लेखपालों की कमी से सिर्फ किसान या जरूरतमंद ही नहीं परेशान हैं। वर्कलोड से फील्ड पर तैनात लेखपालों की नींद उड़ी हुई है। शासन स्तर के अधिकारी से कानून-गो तक करीब 286 अधिकारियों के आ रहे आदेशों से लेखपालों के बस्ते फुल हैं। काम के दबाव में उन आदेशों के अनुपालन में लेखपाल पसीना छोड़े हैं। वहीं अफसरों द्वारा कार्रवाई की नोटिस से तंग कई लेखपाल मेडिकल पर जाने की तैयारी में हैं।

20 से 25 किमी की दूरी ने बढ़ाई परेशानी बतातें कि लेखपालों की कमी से एक लेखपाल के पास तीन से चार क्षेत्रों की जिम्मेदारी है। क्षेत्रों की दूरी 20 से 25 किमी है। इन क्षेत्रों में दो से तीन थाने पड़ते हैं। एक लेखपाल ने बताया कि बहुआ और असोथर ब्लाक के चार क्षेत्रों की जिम्मेदारी हैं, रोज सुबह टिफिन लेकर निकलते हैं। विजयीपुर ब्लाक में अनामिका सिंह के पास दस किमी की दूरी पर स्थित रारी और रामपुर हैं। अमित कुमार के पास हथगाम के भादर व सल्तानपुर घोष का कुडैंत हैं। हालत यह है कि थाना समाधान दिवस पर जाने के लिए लेखपाल को प्राथमिकता तय करना पड़ती है।

यह हैं लेखपालों की प्राथमिकता वाले काम

धान का सत्यापन, पराली पर रोकथाम, खसरा फीडिंग,आय जाति निवास प्रमाण पत्र का सत्यापन, अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान के साथ जनता दर्शन, तहसील और थाना समाधान दिवस की शिकायतों के निस्तारण का बोझ हैं। शहरी क्षेत्र के लेखपाल वीआईपी मूवमेंट पर चकरघिन्नी बने रहते हैं।

आंकड़ों पर नजर

● 551 लेखपालों के पद जिले में सृजित हैं

● 230 लेखपालों की वर्तमान में तैनाती है

●32 आफिस से अटैच व कार्रवाई की जद में

छुट्टी के दिन भी करते हैं काम

लेखपाल संघ के प्रभारी महामंत्री नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि लेखपाल अत्यधिक वर्कलोड के कारण शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न का शिकार हैं। दिन व दिन स्थितियां गंभीर होती जा रही हैं। अवकाश के दिन भी लेखपाल दफ्तरों में काम कर रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री का फरमान है कि अवकाश के दिन दफ्तर बंद रहेंगे। ऐसे में हालात सहज ही समझे जा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button