आज दिनाँक 03 दिसम्बर 2023 दिन रविवार का दैनिक राशिफल।
मेष- मन संसार में कम आध्यात्मिक दिशा में रमेगा, धन को जोड़ने पर प्रधानता देंगे,अपने पूर्वजों की जगह जा सकते है।
भाग्य प्रतिशत-82
वृषभ- मुकदमेबाजी के लिए दिन उपयुक्त रहेगा, प्रशंसा मिलेगी, अच्छा पैसा प्राप्त होगा बैंक बैलेंस बढेगा।
भाग्य प्रतिशत- 83
मिथुन- किसी तिकड़म से धन आयेगा, कोई बात छुपा सकते है, मनोविज्ञान क्षेत्र में उन्नति एव तंत्र मंत्र साधना में मन का झुकाव बढ़ेगा।
भाग्य प्रतिशत- 76
कर्क- स्वयं को मजबूत करेंगे एवं भाग्य बदलने का प्रयास करेंगे, परिवार में कोई बीमार पड़ेगा, कोई काम करने से रोकेगा तो झल्ला उठेंगे।
भाग्य प्रतिशत-50
सिंह- सर्जन, खिलाड़ीयो के लिए शुभ समय है, सम्मान बढ़ेगा, चुनौतियों का सामना करेंगे, राजनीति में सक्रियता बढ़ेगी।
भाग्य प्रतिशत-90
कन्या- परिवार मे कोई बीमार रह सकता है, वाहन सही से चलाये, किसी वहम में रहेंगे,जल्दबाजी मे निर्णय लेंगे, विचार करें।
भाग्य प्रतिशत-49
तुला- नए अनुबंध करते समय ध्यान दे, बनते कार्य मे बाधा आयेगी, योग, प्रसूति डॉक्टर, एवं मेडिसीन व्यवसाय में उन्नति होगी।
भाग्य प्रतिशत-74
वृश्चिक- कुछ विशेष कार्य से जुड़ेंगे, लेखन, आध्यात्म वाणी प्रभाव से धन अर्जित करेंगे, किसी से बहस में ना पड़े, झूठा वायदा ना करें।
भाग्य प्रतिशत-68
धनु- किसी के फन को सीखने की इच्छा होगी, बैंकिंग कार्य में ध्यान रखे, फिजूल के लोगों से ना उलझे।
भाग्य प्रतिशत-58
मकर- सलाहाकार कार्य से फ़ायदा होगा,धन की कमी हो सकती है, उधार ना दे, मुह के रोग का ध्यान रखें।
भाग्य प्रतिशत-62
कुम्भ- रिश्तेदार के घर से दुखद सूचना मिल सकती है, मनोरोग बढ़ेगा, आर्थिक प्रगति एवं अकाउंट शिक्षा में बाधा सम्भव है।
भाग्य प्रतिशत-59
मीन- ठंड के रोग परेशानी देंगे, दंत चिकित्सा कार्य चलेगा, आंतरिक रूप से परेशानी एवं असहाय अनुभव करेंगे।
भाग्य प्रतिशत-50
~ आशनिका शर्मा (ज्योतिर्विद)