Astrology

आपके सितारे— 04 दिसम्बर 2023 सोमवार का दैनिक राशिफल।

मेष- सीबीआई या गुप्तचर विभाग में है तो कार्य में मुश्किल होगी, मेडिसीन की पढ़ाई में उन्नति करेंगे, परीक्षा की अच्छी तैयारी होगी, टूर ट्रैवल व्यवसाय से लाभ होगा।
भाग्य प्रतिशत-76

वृषभ- ससुराल पक्ष से तनाव बढ़ सकता है, माँ को थोड़ी चिंता बढ़ेगी, मेडिसीन संबन्धी व्यवसाय में लाभ होगा, विदेश यात्रा भी सम्भव है।
भाग्य प्रतिशत-61

मिथुन- क्लाइंट या ग्राहक से लाभ होगा, एफएमसीजी एजेंसी चलाते है तो व्यापार बढ़ेगा, फोटोग्राफर को कार्य मिलेगा, रसोई में नॉनवेज ना रखे।
भाग्य प्रतिशत-73

कर्क- मित्रों से मिलेंगे लेकिन उनकी नियत भी पहचाने, दाम्पत्य जीवन में दूरी आ सकती है, बाहर बसने के लिए संघर्ष बढ़ेगा।
भाग्य प्रतिशत-52

सिंह- इमेज का फायदा मिलेगा, लोकप्रियता बढ़ेगी, सरकारी तंत्र के लोगों से मिलना होगा,कुटुंब के लोगों से दूरी रहेगी।
भाग्य प्रतिशत-68

कन्या- पिता से वैचारिक मतभेद बढ़ सकते है, अभी किसी मसले पर बातचीत ना करें, दुकान आदि लेने की योजना बनेगी, क्लर्क परीक्षा की तैयारी करेंगे।
भाग्य प्रतिशत-69

तुला- परिवार से बना कर रखे, सरकारी कार्य समय पर कर ले, सोने, तांबे, रत्न सबंधित व्यवसाय में उन्नति करेंगे, गर्म भोज्य पदार्थ खाने की इच्छा होगी।
भाग्य प्रतिशत-73

वृश्चिक- किसी भी बात का तनाव ना लें, आमदनी में थोड़ी वृद्धि होगी, कुछ लोग आपसे अपना कार्य कराने आ सकते है, जिम्मेदारी सोच समझकर ले।
भाग्य प्रतिशत-65

धनु- दाम्पत्य जीवन में तनाव को बातचीत से सुलझाना चाहेंगे,कमीशन संबन्धी कार्य से लाभ होगा, कंज्यूमर फोरम, बैंकिंग,लेबर लॉ, वकील का कार्य चलेगा।
भाग्य प्रतिशत-74

मकर- ख़र्चे से बचें, सोच समझकर जरूरी यात्रा करे, तीर्थयात्रा में पैसे का ध्यान रखें, बड़ी उपलब्धी की ओर प्रयास करेंगे,सर्दी से थोड़ा बचे।
भाग्य प्रतिशत-55

कुम्भ- निर्माण कार्य में है तो प्रगति करेंगे, सेना में जाने के लिए फिटनेस पर कार्य करेंगे, न्यायाधीश है तो वर्क लोड बढ़ेगा, परिवार में झगड़े को ना बढ़ने दे।
भाग्य प्रतिशत-75

मीन- कंप्युटर, ट्रेडिंग, कार्ड प्रिंटिंग व्यवसाय में उन्नति होगी, पिता का स्वास्थ्य अच्छा होगा, व्यर्थ का गुस्सा ठीक नहीं है, मित्र से ही विवाह तय हो सकता है।
भाग्य प्रतिशत-79

~ आशनिका शर्मा ( ज्योतिर्विद)

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button