आपके सितारे— 05 दिसम्बर 2023 सोमवार का दैनिक राशिफल।
मेष- अस्पताल चलाते है तो मेनेजमेंट मुश्किल होगा, विद्यार्थियों को बायो की पढ़ाई में परेशानी होगी, मनोरंजन के क्षेत्र में उन्नति करेंगे।
भाग्य प्रतिशत-52
वृषभ- पेंटिंग, गायन, वीडियोग्राफी के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करेंगे, साज सज्जा, केटरिंग, बैंकट हाल का ठेका मिल सकता है, प्रेम संबंध में निकटता बढ़ेगी।
भाग्य प्रतिशत-82
मिथुन- नौकरी में इंटरव्यू दे सकते है, पुराने काम को छोड़ना चाहेंगे, घर में मेहमान आयेंगे, रिश्ते की बात चल सकती है, फर्नीचर व्यापार में उन्नति होगी।
भाग्य प्रतिशत-65
कर्क- नेट के माध्यम से रिश्ता फिक्स हो सकता है, प्रेम सम्बंध भी आगे बढ़ेगा, लोगों को सलाह देने से आर्थिक लाभ होगा, पूजा पाठ से मन उचट सकता है।
भाग्य प्रतिशत-72
सिंह- पत्नी को स्वास्थ्य समस्या हो तो ध्यान रखें, मिष्ठान की दुकान चलेगी, रेस्टोरेंट, पेकिंग, गिफ्ट शॉप आदि व्यवसाय चलेगा, पीआर क्षेत्र में तरक्की करेंगे।
भाग्य प्रतिशत-70
कन्या- खरीदारी करेंगे, मनोरंजन का भी मौका मिलेगा, थोड़ा खर्चा बढ़ेगा, महिला टेलर है तो काम बढ़ेगा,होटल मेनेजमेंट, फैशन हाऊस, व्यवसाय चलेगा।
भाग्य प्रतिशत-68
तुला- चिंता रहेगी, सोच विचार से खुद को दुखी ना करें, विदेश का प्लान था तो यात्रा होगी, ट्रांसपोर्ट, शिपिंग व्यवसाय,शौपिंग माल में दुकान चलेगी।
भाग्य प्रतिशत-70
वृश्चिक- अधिक नेकी करने से परेशान हो सकते है, दिमाग शांत रखने की जरूरत है, शिक्षा के माध्यम से कोई कार्य मिलेगा, झूठे बहानों से बचें।
भाग्य प्रतिशत-50
धनु- क्रिएटिव कार्यो से लाभ होगा, खुद में कुछ बदलाव करेंगे, प्रेम संबंध में ज्यादा ही मन लगेगा, पुराने घर में कुछ ठीक करवा सकते है।
भाग्य प्रतिशत-72
मकर- दिमाग भटकने से बचाए, मानसिक थकन सम्भव है, मित्रों से लाभ होगा, लोगों को ज्यादा अपना लाभ ना लेने दे, पैसे की कमी रह सकती है।
भाग्य प्रतिशत-50
कुम्भ- सरकारी कार्य में करते समय अच्छे लहजे का ध्यान रखें,बनती बात बिगड़ सकती है, अकाउंट में पढ़ाई कर रहे है तो मुश्किल होगी, पत्नि से सहयोग मिलेगा।
भाग्य प्रतिशत-52
मीन- बातचीत करते समय ध्यान रखे, रिश्तों में दूरिया आ सकती है, अधिक चालाकी ना दिखाये, व्यवसाय को मन लगाकर आगे बढ़ा लेंगे, सुन्दर स्त्री से मेलजोल होगा।
भाग्य प्रतिशत-54
~ आशनिका शर्मा ( ज्योतिर्विद )