आपके सितारे— 08 दिसम्बर 2023 शुक्रवार का दैनिक राशिफल।
मेष- श्रम का कार्य अधिक करेंगे, कुछ कार्यों में परेशानी आयेगी तो झल्लाहट हो सकती है, खाने पीने संबंधित कार्य शुरू करने पर प्रगति करेंगे।
भाग्य प्रतिशत-65
वृषभ- मन उचाट रहेगा, किसी बात का बोझ मन पर बढ़ सकता है, पारिवारिक जीवन के तालमेल में कमी आयेगी, बेवजह के व्यय को रोकना चाहिए।
भाग्य प्रतिशत-50
मिथुन- संतान का करियर या विवाह सेटल होगा, कानूनी मामले में विवाद करने से बचें,हेल्थ डिपार्टमेंट, जिम सेंटर, स्पोर्ट्स कार्य में लाभ होगा।
भाग्य प्रतिशत-62
कर्क- अड़ियल रवैय्या परेशान कर सकता है, किसी परीक्षा की तैयारी कर सकते है, आमदनी मध्यम चलती रहेगी, घर में धार्मिक कर्मकांड हो सकता है।
भाग्य प्रतिशत-54
सिंह- घरेलू विवाद सुलझा बेहतर होगा, आपके कार्य से कुछ लोग ईर्ष्या रख सकते है इसलिए कोई बात जाहिर करने से बचें, एंटरटेनमेंट, केबल, मीडिया के क्षेत्र में प्रगति होगी।
भाग्य प्रतिशत-62
कन्या- कुटुंब के लोगों से मिलना हो सकता है, सुख में वृद्धि होगी, कोई मांगलिक कार्य सम्पन्न हो सकता है, हर चीज़ पर बारीकी से नजर रखेंगे।
भाग्य प्रतिशत-73
तुला- धन भोग-विलास विवाह में खर्च करेंगे, कार्य ना बिगड़े थोड़ी टेंशन रहेगी, नौकरी में विरोधी बढ़ सकते है, हालाकि आसानी से निपट भी लेंगे।
भाग्य प्रतिशत-62
वृश्चिक- आत्मविश्वास बढ़ा चढ़ा रहेगा, धन की कमी दूर होगी, सामाजिक कार्य करने में प्रसिद्धी बढ़ेगी, बारीकी से कार्य में हो रहीं कमियों पर भी नजर रखेंगे।
भाग्य प्रतिशत-72
धनु- लोगों का भला करेंगे,नए रिश्तों में नोकझोंक से बचें, कंधो, कलाई या जोड़ों में परेशानी बढ़ सकती है, ड्राइविंग सीख सकते है।
भाग्य प्रतिशत-68
मकर- आत्मविश्वास अच्छा रहेगा, अपनी बात मनवा कर रहेंगे, सोच समझकर फैसले लेंगे, निवेश करने से अभी बचें, विवाद की सुलझा लेंगे।
भाग्य प्रतिशत-68
कुम्भ- पिता के धन से कोई कार्य शुरू कर सकते है, सेहत पर भी अवश्य ध्यान दे, धन कमाने की लालसा बढ़ेगी, परिवार या अन्य रिश्तों में स्वभाव से तनाव पैदा ना करें।
भाग्य प्रतिशत-63
मीन- क्रोध करने से बचे, कोई सूक्ष्म बीमारी बढ़ सकती है, लोगों का ज्ञान बढ़ाने या मदद करने की प्रवृत्ति बढ़ेगी, आयात निर्यात व्यवसाय में लीगल कार्यवाही ना हो ध्यान रखें।
भाग्य प्रतिशत-67
~ आशनिका शर्मा ( ज्योतिर्विद )