आपके सितारे— 09 दिसम्बर 2023 शनिवार का दैनिक राशिफल।
मेष- प्रेम संबंधों में अपने मन की बात कह पाएंगे, आकांक्षाएं जोर पकड़ेगी, स्वयं को सेटल करनेे के लिए कोई बड़ा कदम उठाएंगे, इनवेस्ट करके कार्य शुरू कर सकते है।
भाग्य प्रतिशत-80
वृषभ- तरक्की धीरे मगर स्थायित्व की ओर जाएगी, धन मिलेगा दाम्पत्य जीवन को भी संभालें, कोई जलने वाला व्यक्ति राह में रोड़ा डाल सकता है, संतान रोगग्रस्त हो सकती है।
भाग्य प्रतिशत-71
मिथुन- परिवार में बटवारे को लेकर विवाद सम्भव है, कला,साड़ी, इमीटेशन ज्वेलरी, व्यवसाय में सफ़लता मिलेगी, भाग्य बंद दरवाजे खोलेगा।
भाग्य प्रतिशत-67
कर्क- सुख सुविधाओं पर खर्चा होगा, नया घर लेकर डेकोरेट करवा सकते है, इंटीरियर एवं फैशन डिजाइनर कार्य उन्नति देगा, लोन लेने से बचें।
भाग्य प्रतिशत-60
सिंह- व्यापार को दोगुना करने का प्रयास करेंगे, पत्नि पर खर्चा कर सकते है, घर में बिजली सम्बन्धित कार्य हो सकता है, ठेकेदारी कार्य से लाभ होगा।
भाग्य प्रतिशत-72
कन्या- विवाह में जा सकते है, जुड़े धन से अपनी कोई विशेष ईच्छा पूरी कर सकते है, किसी बीमारी की सर्जरी की तारीख मिल सकती है।
भाग्य प्रतिशत-61
तुला- मानसिक रूप से उलझनें रह सकती है, विवाद की स्तिथि को टाले, इच्छित विवाह होने में परेशानी अटकलें आ सकती है, जिम्मेदारी बढ़ेगी।
भाग्य प्रतिशत-51
वृश्चिक- राजनीति, विज्ञान, प्रशासनिक कार्य के लिए दिन उत्तम है, माता की सेहत का ध्यान रखें, इच्छाओं को पूरा करने पर काफी जोर देंगे।
भाग्य प्रतिशत-62
धनु- कुछ लोगों से दूरी बना सकते है, नया कोर्स सीखना चाहेगे,समझने में थोड़ी परेशानी होगी, विदेश जाने के लिए रास्ता साफ़ होगा।
भाग्य प्रतिशत-58
मकर- मेहनत करेंगे, खाली थे तो कुछ कमाई हो जाएगी, धार्मिकता से लाभ होगा, बड़े भाई बहनो से बना कर रखें, ससुराल पक्ष से कोई उपहार मिल सकता है।
भाग्य प्रतिशत-66
कुम्भ- पिता की सम्पत्ति से लाभ होगा, गेस, कारखाना, शटरिंग, क्रीड़ा व्यवसाय से उन्नति होगी, लाइसेंस के लिए एप्लाई कर सकते है।
भाग्य प्रतिशत-76
मीन- आर्थिक मदद सोच समझकर करें, सत्य बोलने से थोड़ा नुक़सान हो सकता है, प्रेम संबंधों में मर्यादा ना तोड़े, परिवार में कोई बड़ा व्यक्ति आ सकता है।
भाग्य प्रतिशत-69
~ आशनिका शर्मा ( ज्योतिर्विद )