‘सुख सिमरन फाउंडेशन ट्रस्ट ‘ द्वारा कानपुर उत्तर जिले से दो पदाधिकारी घोषित एवं सात ने ली सदस्यता
दिव्या पाण्डेय
कानपुर नगर। सुख सिमरन फाउंडेशन ट्रस्ट की संस्थापिका एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन कौर जी द्वारा आज रनजीत नगर की रहने वाली सरदारनी नीरू अरोड़ा जी को उत्तर जिले की महिला विंग की जिला उपाध्यक्ष के पद से मनोनीत किया एवं सरदार रविंदर सिंह जी को उत्तर जिले के जिला मंत्री पद से मनोनीत किया गया। साथ में सुप्रीत सिंह जी ,कमलजीत कौर जी, सुप्रीत कौर जी सुदर्शन कौर जी उसतत कौर जी मनमीत कौर जी ने संस्था की सदस्यता ग्रहण की सबसे पहले नीरू अरोड़ा ने सिमरन कौर को शॉल एवं माला पहना कर उनका स्वागत किया एवं सभी आए हुए संस्था के पदाधिकारी वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र अग्निहोत्री, तेजिंदर सिंह, कुलबीर महाजन, वंशिका का स्वागत माला पहनाकर किया।
सिमरन कौर ने बताया कि यह परिवार हमारी संस्था से काफी समय से जुड़ा हुआ है एवं सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रहा है नीरू काफी समय से सामाजिक कार्यों एवं गुरु घर से भी जुड़ी हुई हैं।