आपके सितारे— 11 दिसम्बर 2023 सोमवार का दैनिक राशिफल।
मेष- अध्यन को समय दे तो बेहतर परीणाम प्राप्त होंगे, गुदा, चर्म, रीड की हड्डी में परेशानी सम्भव है, किसी काम को लेकर मन में शंका रहेगी।
भाग्य प्रतिशत-54
वृषभ- बड़ी अचीवमेंट में बाधा आ सकती है, थोड़ा क्रोध,असंतुलन व्यवहार में रहेगा, आँखों का ईलाज ले सकते है।
भाग्य प्रतिशत-56
मिथुन- अपने लोगों से ही विरोध का सामना करना पड़ेगा, सेहत प्रभावित रहेगी, कोई कार्य पूरा करने के लिए पैसा उधार ले सकते है।
भाग्य प्रतिशत-51
कर्क- पूजा पाठ में मन लगायेगे, महिला से मित्रता को गम्भीरता से ना ले मुश्किल होगी, इन्फॉर्मेशन, मीडिया, मेनेजमेंट की पढ़ाई में नौकरी मिलेगी।
भाग्य प्रतिशत-64
सिंह- माता की सेहत में सुधार होगा, स्थाई कार्य करने की रूपरेखा बनेगी, मुश्किलें दूर होगी, गहरे जल से दूर रहे।
भाग्य प्रतिशत-64
कन्या- जिम, पार्ट्स, पत्थर, मार्बल व्यवसाय से लाभ होगा, नए रिश्ते को सोच समझकर हा कहे, परिवार में थोड़ी नकारात्मकता रहेगी।
भाग्य प्रतिशत-75
तुला- विदेश के लिए वीजा अप्रूवल हो सकता है, भाई के करियर में प्रगति होगी, थोड़ी नास्तिकता से बचना होगा।
भाग्य प्रतिशत-58
वृश्चिक- प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी, व्यवसायिक बुद्धि का इस्तेमाल करेंगे लाभ होगा, शेयर, बीमा हेल्थ सेक्टर में जॉब है तो उन्नति होगी।
भाग्य प्रतिशत-62
धनु- मन में आधुनिकता की तरफ आकर्षण बढ़ेगा, परिश्रम से आर्थिक लाभ भी होगा, गर्भ सम्बन्धित परेशानी दूर होगी।
भाग्य प्रतिशत-69
मकर- सोशल सर्किल में प्रभाव जमेगा, जमीन प्रॉपर्टी की परेशानी दूर होगी, खेल के क्षेत्र में मौका मिलेगा, आमदनी का रास्ता खुलेगा।
भाग्य प्रतिशत-67
कुम्भ- फैक्ट्री, कारखाना कार्य चलेगा, कंस्ट्रक्शन, होम निर्माण व्यवसाय चल पड़ेगा, मकान बिकेंगे, परिवार के किसी व्यक्ति की सेहत थोड़ी ख़राब रहेगी।
भाग्य प्रतिशत-79
मीन-पिता की ओर से खुशी होगी,किसी से मन की बात कह्ते समय ध्यान रखे, विवाह होने में सोच समझकर निर्णय ले।
भाग्य प्रतिशत-66
~ आशनिका शर्मा ( ज्योतिर्विद)