आपके सितारे— 12 दिसम्बर 2023 मंगलवार का दैनिक राशिफल।

मेष- जीवनसाथी की भावनात्मक जरुरतों का ध्यान रखें, अलगाव की स्तिथि ना आने दे, उपकरण बनाने का व्यवसाय प्रगति करेगा।
भाग्य प्रतिशत-52
वृषभ- दूसरे विवाह की आशा जगेगी, कॉलोनाईजर है तो कार्य चलेगा, एसिडिटी से बचे, किसी बात को अहम पर ना लें।
भाग्य प्रतिशत-57
मिथुन- अपने कार्य के लिए लोगों से सहायता मिलेगी, बातचीत से कार्य साधेंगे, जोश और आवेग में फैसले ना लें।
भाग्य प्रतिशत-58
कर्क- अहंकारी होने से कई लोगों का साथ छूट सकता है, आपकी इच्छाएं पूरी हो जाएगी, खेती कार्य में नुकसान सम्भव है।
भाग्य प्रतिशत-52
सिंह- सामाजिक कार्य में अच्छा करेंगे, दूसरों को न्याय दिलाएंगे, आंख, त्वचा रोग का ध्यान रखें, अख़बार आदि में नाम आएगा।
भाग्य प्रतिशत-76
कन्या- नए लोगों से मिलना होगा, पर्यटन करेंगे, इन्वेस्टमेंट लाना चाहते है तो सफ़लता मिलेगी, दवाई का सेवन करते समय ध्यान रखें।
भाग्य प्रतिशत-78
तुला- पति पत्नि एकांत में समय गुजारेगे, मन की इच्छा पूरी होगी, संतान की प्रगति से खुशी होगी।
भाग्य प्रतिशत-79
वृश्चिक- राजनीति में फेरबदल करना पड़ेगा, पैसे फंसे थे तो मिल जाएंगे, लोगों को कानूनी सलाह दे सकते है।
भाग्य प्रतिशत-66
धनु- दान दक्षिणा देंगे, लोगों से भेट उपहार मिल सकता है, प्रेम संबंधों में अपने मन से कार्य करवा लेंगे।
भाग्य प्रतिशत-77
मकर- बातचीत को बहुत तोल कर करेंगे,अपना हित ध्यान में रखेंगे,मार्केटिंग कार्य में सामान बेच पाएंगे।
भाग्य प्रतिशत-60
कुम्भ- मित्रों के साथ व्यवसाय सम्बन्धित बातचीत होगी, पिता से आर्थिक मदद मिलेगी, पत्नी का भाई मिलने आ सकता है।
भाग्य प्रतिशत-72
मीन- परिवार में बीमारी बढ़ सकती है, संतान के करियर में उठापटक हो सकती है, मिलने वाले लोग आ सकते है।
भाग्य प्रतिशत-50
~ आशनिका शर्मा ( ज्योतिर्विद )
