Astrology

आपके सितारे— 16 दिसम्बर 2023 शनिवार का दैनिक राशिफल।

मेष- परिवार जनों के बीच मन लगेगा, आमदनी बढ़ेगी, काम को दिल लगाकर करेंगे, विवाह समारोह में कोई स्त्री पसंद आयेगी।
भाग्य प्रतिशत-79

वृषभ- संतान को बाहर भेजने की तैयारी करेंगे, आईवीएफ माध्यम से संतान पाने की प्रक्रिया कर सकते है, शेयर, लाटरी एफडी में निवेश था तो लाभ मिलेगा।
भाग्य प्रतिशत-81

मिथुन- अपने कार्यो को निपटाने की जल्दी रहेगी लेकिन विलंब होगा, सेहत को नजरअंदाज ना करें, विदेश में संतान की ओर से खुशखबरी मिलेगी, पत्नि को सहयोग देंगे।
भाग्य प्रतिशत-76

कर्क- कार्य व्यवसाय कैसे बढ़े उसकी योजना बनाएंगे, सफ़लता भी जल्दी मिलेगी, नए तय रिश्ते में अपनी भावना व्यक्त करने से खुश होगे, विद्या के क्षेत्र में उन्नति करेंगे।
भाग्य प्रतिशत-81

सिंह- संतान होने को हो तो लापरवाही ना बरतें, मेहनत से करियर में नई ऊँचाई पाएंगे, सरकारी विभाग में सीनियर कार्य का बोझ सौंपेगे,ह्रदय रोग रोग है तो ध्यान रखें।
भाग्य प्रतिशत- 61

कन्या- परिश्रम बढ़ेगा, उग्रता में निर्णय ना लें, मित्रों से लाभ होगा, उच्च संबंधो से फ़ायदा होगा, धन की कमी दूर होगी, खेल में प्रदर्शन सुधरेगा।
भाग्य प्रतिशत-57

तुला- अपने काम में नई स्किल प्रयोग करके उन्नति करेंगे, क्रिएटिव फिल्ड में कार्य मिलेगा, अधिकारी से ना उलझे,पिता का भाई से बँटवारा सम्भव है।
भाग्य प्रतिशत-76

वृश्चिक- सरकार में उच्च पद मिल सकता है, व्यवसाय को आगे बढ़ाने में कामयाब होंगे, पिता की जायदाद से लाभ दिखता है, चिकित्सा क्षेत्र में जाने के योग बन रहे है।
भाग्य प्रतिशत-84

धनु- विदेश में शिक्षा लेने का सपना पूरा होगा,वैवाहिक जीवन में क्लेश बढ़ सकता है, धार्मिक रहने से परेशानी हल होगी।
भाग्य प्रतिशत-68

मकर-लोगों की समस्या हल करने से आर्थिक लाभ होगा, उच्च लोगों से मित्रता होगी, पत्रकार किसी विषय पर लिखते समय ध्यान रखें, मन शांत रखें।
भाग्य प्रतिशत-65

कुम्भ- कर्ज से मुक्ति का उपाय सोचेंगे, पारिवारिक कलह को रोकने का कार्य करे, किसी विषय पर अपनी रिसर्च में आगे बढ़ेंगे, नौकरी में पद या।विशेष सम्मान मिल सकता है।
भाग्य प्रतिशत-77

मीन- धार्मिक यात्रा प्लान कर सकते है, पति के सेहत पर भी ध्यान देंगे, चिकित्सक से मिल सकते है, बात बात पर उग्र ना हो, मन लगाने का प्रयास करे।
भाग्य प्रतिशत-54

~ आशनिका शर्मा ( ज्योतिर्विद )

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button