आपके सितारे— 20 दिसम्बर 2023 बुधवार का दैनिक राशिफल।

मेष- विवाह की प्रतीक्षा खत्म होगी, जिस क्षेत्र में शिक्षा ली है उसमे प्लेसमेंट सम्भव है, थोड़ा अपना एटिट्यूड सुधारना होगा।
भाग्य प्रतिशत-69
वृषभ- महंगे शौक पर धन खर्च करेंगे, कानून के क्षेत्र में नए केस मिल सकते है,अन्तर्जातीय विवाह कर सकते है।
भाग्य प्रतिशत-80
मिथुन- कोई कार्य रुका है तो मित्र बनाकर काम साधने का प्रयास करेंगे, व्यवसायिक अनुबन्ध करते समय ध्यान रखें, अलग राज्य या देश की स्त्री से मेलजोल बढ़ेगा।
भाग्य प्रतिशत-76
कर्क- नौकरी में बदलाव के लिए प्रयास कर सकते है, लेकिन जल्दबाज़ी ना करें, लेखन के क्षेत्र में प्रभाव छोड़ेंगे, एक से अधिक कार्य सोच समझकर करें।
भाग्य प्रतिशत-53
सिंह- लेनदेन के मसले में उलझ सकते है, शॉर्टकट तरीके से धन कमाने का प्रयास कर सकते है, वाहन, सीमेंट, लोहा व्यवसाय में उन्नति होगी।
भाग्य प्रतिशत-77
कन्या- परिवार में कोई विवाह समारोह सम्भव है,खरीदारी कर सकते है, गुरु के प्रति आदर भाव बढ़ेगा, सलाह मानेंगे, ठंड से बचें।
भाग्य प्रतिशत-74
तुला- किसी कार्य को अब करने का समय है तो इंतजार ना करें, विवाह प्रस्ताव पर गौर कर सकते है,कला, फैशन, फोटोग्राफर क्षेत्र में कार्य मिलेगा।
भाग्य प्रतिशत-80
वृश्चिक- व्यवसायिक यात्रा कर सकते है, विदेश में बसे जीवनसाथी से विवाह हो सकता है, धन को प्लानिंग के साथ ही खर्च करें।
भाग्य प्रतिशत-78
धनु- किसी केस के लिए पुलिस स्टेशन या अदालत जाना पड़ सकता है, घर में थोड़ी टेंशन आ सकती है, नौकरी मिलने से आमदनी का जरिया मिलेगा।
भाग्य प्रतिशत-62
मकर- कार्यक्षेत्र में व्यस्त रहेंगे, होटल, मल्टीप्लेक्स, विवाह गार्डन,केटरिंग कार्य में प्रगति करेंगे,धन की कमी दूर होगी, दवाई पर खर्चा होगा।
भाग्य प्रतिशत-78
कुम्भ- स्त्री का सहयोग मिलेगा, रुका हुआ प्रोमोशन मिलने के योग बनेंगे, सरकारी कार्य में धन लाभ होगा।
भाग्य प्रतिशत-65
मीन- कुछ अड़ियल रवैय्या रहेगा, घर के लिए लोन ले सकते है, डॉक्टर से दवा बदलवा सकते है जिससे लाभ हो।
भाग्य प्रतिशत-57
~ आशनिका शर्मा ( ज्योतिर्विद )
