NEWS
ककवन के कुरेह में किया गया ब्लॉक स्तरीय वॉलीबाल का आयोजन

अजय सिंह
कानपुर नगर। आज ककवन ब्लॉक के कुरेह गांव में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में वॉलीबाल का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में ककवन ब्लॉक के विभिन्न गांव की टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमे निर्णायक मुकाबला कुरेह बनाम विषधन रहा इस रोमांचक मुकाबले में कुरेह ने बाजी मार कर फाइनल पर कब्जा किया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रत्न मिश्रा ने खिलाड़ियों को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर मुख्य रूप से राजेश सिंह, करन सिंह, मुकेश, अर्जुन,शैलेन्द्र, विनय, विराट, उमेश सिंह आदि मौजूद रहे।