NEWSUttar Pradesh

PM नरेंद्र मोदी ने मीरा के हाथ की पी चाय, जानिए कौन है ये महिला ?

अंकित बाजपेई

आयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के बाद सड़क मार्ग से महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरफ निकले। सड़क मार्ग के जरिए ही अयोध्या के राजघाट मोहल्ले में स्थित एक दलित बस्ती में पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री मोदी ने दलित मीरा के घर पहुंचे और उनके हाथ की चाय पी। राम मंदिर के फोटो पर ऑटोग्राफ दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कंधरपुर इलाके में स्थित धनीराम माझी के घर भी पहुंचे।

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निषाद परिवार की उज्ज्वला योजना के लाभार्थी मीरा के परिवार से मिले। इस दौरान पीएम मोदी ने योजना के लाभ के बारे में जानकारी ली। इस पर मीरा ने पीएम मोदी से कहा कि मुझे फ्री में गैस और आवास मिल गया है। पहले मेरा कच्चा घर आपके घर आने से बहुत खुशी हुई है। इस दौरान मीरा के परिवार से पीएम मोदी ने लगभग 10-15 मिनट तक बात की। यह महिला उज्जवला योजना की 10 करोड वीं लाभार्थी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button