NEWS

पुलिस सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को ‘मातृ शक्ति सम्मान’ से नवाजा जायेगा

अंकित बाजपेई

उन्नाव। हमारे देश में बहुत से ऐसे पुलिस वाले हैं जिनके नेक कामों से पब्लिक के बीच पुलिस की छवि बदल रही है , जहां एक और अपराधियों के मन में वर्दी का खौफ है वहीं दूसरी ओर यही वर्दी समाज में बदलाव की कहानी लिख रही है ऐसे ही नेक दिल लोगों में से एक हैं महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय ।पुलिस सेवा के दायित्वों को बाखूबी निभाने के साथ सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुलिस सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को मातृ शक्ति सम्मान के लिए चयनित किया गया है उनको यह सम्मान बदलते भारत की नई उड़ान फाउंडेशन द्वारा 26 नवम्बर को उन्नाव के निराला प्रेक्षा गृह में आयोजित होने वाले ” मातृ शक्ति सम्मान समारोह ” में सम्मानित दिया जाएगा । बदलते भारत की नई उड़ान फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र पाण्डेय के संयोजन में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में पुलिस सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय के साथ विभन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय और सराहनीय कार्य करने वाली 42 नारी शक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। संस्था के संरक्षक प्रमोद मिश्रा , प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र पाण्डेय एवम प्रदेश सचिव / प्रबंधक श्री राम मौर्य ” सोनू ” द्वारा सम्मान समारोह से संबंधित बैठक आज संस्था के कार्यालय में आयोजित करके रूपरेखा तैयार की गई ।

पुलिस वाली दीदी के नाम से लोकप्रिय उप निरीक्षक रीना पाण्डेय को विशेषकर गरीब महिलाओं की मदद करके आनंद मिलता है, इसलिए उनका प्रयास रहता है कि अधिक से अधिक गरीब महिलाओं को कानूनी जानकारी दी जाए और उनके अधिकार दिलाए जाएं । रीना पाण्डेय पिछले 25 वर्षों में 1 लाख से अधिक गरीब महिलाओं को जागरूक कर चुकी हैं। जरुरतमंद महिलाओं और लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 50 से अधिक गांवों में सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से सिलाई कढ़ाई केंद्र खुलवाकर सकड़ों महिलाओं को लाभ पहुंचा रही हैं । उप निरीक्षक रीना पाण्डेय द्वारा 10 गरीब बच्चियों को शैक्षिक अंगीकार किया गया है । गांव और कच्ची बस्तियों में समय समय पर आत्मरक्षा प्रशिक्षण, योग पाठशाला, व्यवहारिक कार्यशाला ( केक, अचार मुरब्बा , कैंडल , सॉस , जैम , साबुन आदि बनाने का प्रशिक्षण ) महिला स्वालंबन आदि सरोकार करने वाली रीना पाण्डेय लड़कियों को पढ़ाने के लिए उनके माता पिता को प्रोत्साहित करती हैं । कुछ महिलाएं अशिक्षित होने के कारण कानून के बारे में जानकारी नहीं रखती, इसलिए उनका प्रयास रहता है कि अधिक से अधिक महिलाओं को कानून के बारे में जानकारी दी जाए और उनके अधिकारों की रक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि कुछ महिलाएं आर्थिक स्थिति के चलते कानूनी मदद लेने में सक्षम नहीं होती, इसलिए वे ऐसी महिलाओं की मदद करती है, जो बेहद गरीब हैं। वे अपने पति पुलिस सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व की प्रेरणा और सहयोग से गरीबों की मदद के लिए आगे बढ़ रही हैं। रीना पाण्डेय को इससे पहले कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है । कार्यक्रम संयोजक शैलेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पंकज गुप्ता ( सदर विधायक ) , मुख्य वक्ता डा.ए.के .दीक्षित ( पूर्व प्राचार्य महाविद्यालय ) और विशिष्ट अतिथि श्वेता मिश्रा ( अध्यक्ष नगर पालिका ) जिलाधिकारी उन्नाव अपूर्वा दुबे , प्रीती चौधरी ( महिला कल्याण अधिकारी ) , प्रीती सिंह , प्रतिभा मिश्रा , शशि कला शुक्ला , रश्मि दीक्षित सहित कई गणमान्य हस्तियां शामिल होंगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button