संघर्ष साथी संस्था द्वारा स्लम बस्ती में मनाया ‘गणतंत्र दिवस’
पूजा परिहार
झांसी। टीम संघर्ष साथी संस्था द्वारा पहुज नदी स्थित स्लम बस्ती में पहुंचकर गणतंत्र दिवस मनाया जिसमें सभी को 26 जनवरी के उपलक्ष्य में खाना, बिस्किट, मिष्ठान खिलाकर आज का यह दिन खास बनाया।
संघर्ष साथी समाजसेवी संस्था रक्तदान से लेकर गरीबों की सहायता व हेल्थ चेकअप और भी अनेक कार्यों में यथा रूप से सामने आती रही है।
झांसी शहर की एकमात्र संस्था जो नियंत्रित रूप से लोगों की सहायता कर रही है निस्वार्थ सेवा भाव से आज के कार्यक्रम में शामिल रहे रोहित साहू, ऋषभ कुशवाहा, अमित प्रजापति, सनी, सुमित गोस्वामी, रजत गोस्वामी, ऋषभ राय,प्रभात शर्मा, अनिल यादव, विशेष खत्री, अविनाश पाठक, पवन यादव, शिवम यादव, प्रदीप , आशीष नायक, अमित नायक, हेमंत शर्मा, अंकित श्रीवास, रितेश पाठक, संदीप, राजवीर सिंह, समीर गोस्वामी, जया गुप्ता, शैफाली गोस्वामी आदि।