जीएसवीएम ब्लड बैंक कानपुर व कानपुर थैलेसेमिक के सहयोग से आयोजित हुआ ‘रक्तदान शिविर’
“एक बार रक्तदान बचाए तीन जान”
अंकित बाजपेई
कानपुर नगर। जागरण कॉलेज ऑफ आर्ट्स साइंस एंड कामर्स साकेत नगर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा जी एस वी एम ब्लड बैंक कानपुर व कानपुर थैलेसेमिक के सहयोग से महाविद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 43 यूनिट रक्तदान हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अस्मिता दुबे ने रक्तदान कर छात्रों को प्रेरित करते हुए शिविर का औपचारिक रूप से शुभारम्भ किया।
जागरण एजूकेशन फाउंडेशन के सी ई ओ डॉ जे एन गुप्ता ने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र दे कर सम्मानित किया। शिविर का संयोजन डॉ राजीव नयन सिंह द्वारा किया गया। श्री प्रकाश सिंह द्वारा लगातार 48वीं बार रक्तदान किया गया। शिविर के दौरान डॉ अभिलाषा चौधरी, डॉ उषा अवस्थी, डॉ हेमा रोहरा, डॉ मनीषा गुप्ता, डॉ हर्ष चावला ,कार्यक्रम अधिकारी सुश्री कनिका बजाज, प्रिया अरोरा, गौरव शर्मा सहित, जी एस वी एम ब्लड बैंक व कानपुर थैलेसेमिक के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।