राज्यसभा चुनाव: भाजपा ने कई राज्यों में घोषित किए उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए कई राज्यों में अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. यूपी से सुधांशु त्रिवेदी समेत कई नेताओं का नाम घोषित किया गया है.देखिए पूरी लिस्ट।
अजीत कुमार राय
नई दिल्ली। भाजपा ने राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले आगामी चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल से अपने राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। पार्टी ने उत्तर प्रदेश से सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य,संगीता बलवंत और नवीन जैन को राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
भाजपा ने राज्यसभा उम्मीदवारों की रविवार को जारी लिस्ट में बिहार से धर्मशीला गुप्ता एवं डॉ. भीम सिंह, छत्तीसगढ़ से राजा देवेंद्र प्रताप सिंह, हरियाणा से सुभाष बराला, कर्नाटक से नारायणा कृष्णासा भांडगे, उत्तराखंड से महेंद्र भट्ट और पश्चिम बंगाल से सामिक भट्टाचार्य को भी पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है। गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को ही तृणमूल कांग्रेस ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए चार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। घोषित किए गए चार उम्मीदवार मोहम्मद नदीमुल हक, ममता बाला ठाकुर, सुष्मिता देव और सागरिका घोष हैं। हक दोबारा नामांकन पाने वाले पार्टी के एकमात्र मौजूदा राज्यसभा सदस्य हैं।
ठाकुर और देव दोनों पूर्व सांसद हैं, देव असम की पूर्व कांग्रेस नेता हैं और सागरिका घोष पेशे से पत्रकार हैं। बंगाल की पांच सीटों के लिए चुनाव होंगे जो अप्रैल में खाली होने वाली हैं, साथ ही देश के बाकी हिस्सों की 51 अन्य सीटों के लिए भी चुनाव होंगे।