NEWS

NDA में शामिल होने का चौधरी जयंत सिंह ने किया ऐलान, वेस्ट यूपी में बदल जाएंगे चुनावी समीकरण

चौधरी जयंत सिंह ने राष्ट्रीय लोकदल में शामिल होने का ऐलान किया है। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर वेस्ट यूपी में राजनैतिक समीकरण बदल जाएंगे। पहले तय था कि जेपी नड्डी की रैली में जयंत एनडीए में शामिल होने का ऐलान करेंगे लेकिन जेपी नड्डा की रैली रद्द होने के बाद अब उन्होंने इसका ऐलान कर दिया है।

आशानिका शर्मा

मेरठ। अपने पिता चौधरी अजित सिंह की जयंती पर सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख चौधरी जयंत सिंह ने एनडीए में शामिल होने का ऐलान कर ही दिया है। एक सप्ताह से एनडीए में जाने को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार सियासी हलकों में गर्म था। हालांकि जयंत सिंह के दादा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत सरकार की तरफ से भारत रत्न दिए जाने की घोषणा के साथ ही गठबंधन पर एक तरह से मुहर लग गई थी। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि सोमवार को मुजफ्फरनगर से शुरू हुए ग्राम संपर्क अभियान में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आरएलडी को एनडीए ने शामिल होने का एलान करेंगे लेकिन ऐन वक्त पर नड्डा का कार्यक्रम निरस्त हो गया। इसके बाद सोमवार को चौधरी जयंत ने एनडीए का खुद को हिस्सा होने का ऐलान कर दिया। वैसे अभी गठबंधन की सीटों के बंटवारे को लेकर असल तस्वीर सामने आना बाकी हैं।

दरअसल, सोमवार को चौधरी अजित सिंह की जयंती थी। हजारों की तादाद में वेस्ट यूपी से वर्कर उनको याद करने दिल्ली गए थे। वहां चौधरी जयंत सिंह से भी मिले। वर्कर जानकारी चाह रहे थे कि एनडीए से गठबंधन मे क्या तय हुआ। अगर गठबंधन फाइनल हुआ तो आधिकारिक ऐलान क्यों नहीं अभी तक हुआ? गठबंधन को लेकर फैल रही चार विधायकों की नाराजगी की चर्चा कहा तक सही है। इस पर जयंत को मीडिया के सामने तस्वीर साफ करनी पड़ी। चौधरी जयंत ने ऐलान कर दिया कि हम एनडीए का हिस्सा बन गए हैं।

चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि मैंने अपने सारे विधायकों से बात कर ली है। हमें अल्प समय में फैसला लेना पड़ा, परिस्थितियां ऐसी थी। एनडीए के साथ जाने का फैसला लिया। हमारे सभी विधायक, कार्यकर्ता हमारे साथ हैं। जयंत ने यह भी कहा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर मैं व्यक्तिगत तौर पर भी प्रफुल्लित किया। पूरे देश में इस सम्मान के मिलने से खुशी का माहौल है। इस बीच थाना भवन से आरएलडी के विधायक अशरफ अली ने भी एनडीए से गठबंधन पर किसी नाराजगी से इनकार किया। कहा कि हम पर चौधरी परिवार के अहसान हैं। इस गठबंधन से वेस्ट यूपी में सियासी समीकरण बदलना तय हैं।

वेस्ट यूपी की बिजनौर लोकसभा सीट से बीएसपी के सांसद मलूक नागर का सोमवार को चौधरी अजित सिंह की जयंती पर चौधरी जयंत सिंह से जाकर मिलना चर्चा का विषय बना हुआ हैं। मलूक काफी दिन से चौधरी जयंत की तारीफ करते रहे हैं। फिलहाल सियासी हलकों में चर्चा है कि मलूक पाला बदल कर जयंत सिंह के साथ आ सकते है और बिजनौर से गठबंधन प्रत्याशी बनाए जा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button