NEWS

TMC नेता महुआ मोइत्रा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ईडी ने भेजा समन

प्रवर्तन निदेशालय ने टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा को कैश फॉर क्वेरी मामले में समन भेजा है। ईडी ने उन्हें 19 फरवरी को पूछताछ के लिए तलब किया है।

सोनाली सिंह

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने कैश फॉर क्वेरी मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है। ईडी ने उन्हें 19 फरवरी को पूछताछ के लिए तलब किया है। समन फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के उल्लंघन के संबंध में जारी किया गया है और मोइत्रा को सोमवार को नई दिल्ली में एजेंसी के कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

दरअसल, बीते साल 15 अक्टूबर को भाजपा सासंद निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को एक पत्र लिख महुआ के खिलाफ संसद में सरकार और अड़ानी ग्रुप के खिलाफ सवाल पूछने के बदले रिश्वत और महंगे गिफ्ट लेने का आरोप लगाया था। जिसके बाद संसद की एथिक्स कमेंट ने मामले की जांच कर संसद में रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें महुआ मोइत्रा को दोषी बताया गया था। इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उनकी संसद की सदस्यता रद्द कर दी थी।

इसके बाद महुआ ने लोकसभा से निष्कासन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, जहां उनकी याचिका फिलहाल लंबित है। बता दें इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी CBI कर रही है। मालूम हो कि प्रारंभिक जांच के तहत, एजेंसी किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकती या तलाशी नहीं ले सकती, लेकिन वह जानकारी मांग सकती है, दस्तावेजों की जांच कर सकती है।

Related Articles

Back to top button