NEWS

लोकसभा चुनाव से पहले TMC को लगा तगड़ा झटका, मिमी चक्रवर्ती ने सांसद पद से दिया इस्तीफा

मनप्रीत कौर

नई दिल्ली। अभिनेत्री और तृणमूल सांसद मिमी चक्रवर्ती ने गुरुवार को सांसद पद से इस्तीफा दे दिया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मिमी चक्रवर्ती ने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले खबर थी कि मिमी चक्रवर्ती बंगाल विधानसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात कर सकती हैं।

तृणमूल ने मिमी चक्रवर्ती को 2019 के लोकसभा चुनाव में जादवपुर से चुनावी मैदान में उतारा था। ऐसे में उन्होंने भाजपा के अनुपम हजरा को मात देकर जीत हासिल की थी। मिमी चक्रवर्ती को 6,88,472 वोट, जबकि भाजपा उम्मीदवार अनुपम हजरा को 3,93,233 वोट हासिल मिले थे।

संसद की सदस्यता छोड़ने वाली मिमी ने हाल ही में दो स्थायी समितियों की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गईं और उन्होंने गुरुवार को अंतत: सांसद पद से इस्तीफा दे दिया।

Related Articles

Back to top button