पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन ने माती जेल का किया निरीक्षण, परिजनों को जानकारी देने के लिए डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे
पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन और सुधार सेवाएं ने माती जिला जेल का निरीक्षण किया। उन्होंने बंदियों के परिजनों से जानकारी ली और महिला बंदियों के साथ निरीक्षण के दौरान निरुद्ध दस बच्चों को फल और उपहार भेंट किए।
अंकित बाजपेई
कानपुर देहात। पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन और सुधार सेवाएं के एसएन साबत ने माती जिला जेल के बाहर बंदियों के परिजनों से मिलने के लिए प्रतीक्षालय भवन की सफाई, पंखों और शौचालय का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतीक्षालय भवन के बाहर मिलने के लिए डिस्प्ले बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए। महानिदेशक ने ई-प्रिजन की निरीक्षण करने के लिए कंट्रोल रूम और बंदियों के साथ संबंधित डेटा फीडिंग का भी आयोजन किया। उन्होंने महिला बंदियों के रहन-सहन और सफाई की जांच की और महिला बंदियों द्वारा कौशल विकास मिशन के तहत बनाए गए उत्पादों की सराहना की।
उन्होंने भी कारागार के बाहर मेला, प्रदर्शनी और स्थानीय बाजार में बिक्री के निर्देश दिए और पाकशाला में भोजन और सफाई की जांच की। उन्होंने अहाते में छाया के लिए टीनशेड लगाने का भी कहा। उन्होंने किशोर बंदियों के लिए कौशल विकास और शिक्षित करने के निर्देश भी दिए।
साथ ही, उन्होंने मुकदमों से संबंधित बंदियों की समस्याओं की सूची बनाकर न्यायालयों को भेजने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी कानपुर देहात आलोक सिंह, पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, कारागार अधीक्षक धीरज कुमार, प्रभारी जेलर विजय लक्ष्मी, उप जेलर राजेश कुमार, रामदास यादव, इजहार अहमद, कारागार चिकित्सक डॉ. कुलदीप कुमार तोमर भी उपस्थित रहे।