‘मैंने अपना यार खोया है…’ Pankaj Udhas के निधन से गम में डूबे दो जिगरी यार, टूट गई तिकड़ी
नेहा पाठक
नई दिल्ली। सोमवार की शाम म्यूजिक इंडस्ट्री से हैरान करने वाली खबर सामने आई। मशहूर गजल गायक पंकज उधास जी ने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया। महज 72 साल की उम्र में सिंगर का निधन हो गया है। वह काफी समय से बीमार चल रहे हैं। उन्होंने 26 फरवरी की सुबह करीब 11 बजे कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली।
पंकज जी के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। परिवार के साथ-साथ उधास जी के दोस्तों ने भी अपने यार को हमेशा के लिए खो दिया है। अनूप जलोटा और तलत के जिगरी यार पंकज उधास जी आज इस दुनिया को छोड़कर चले गए। यार के जाने का गम दोनों दोस्तों के चेहरे पर साफ नजर आ रहा है। ऐसे में अनूप जलोटा और तलत अज़ीज़ अपने दोस्त और को याद कर इमोशनल होते नजर आए।
अनूप जलोटा ने दोस्त को याद करते हुए कहा, पंकज जी की तबीयत 5-6 महीने से खराब थी, जिसकी जानकारी मुझे पहले से ही थी। ये रोग किसी को नहीं छोड़ता, लेकिन ये इतनी जल्दी हो जाएगा इस पर विश्वास नहीं था। पिछले 2-3 महीने से में कोशिश कर रहा था कि फोन पर बात करूं, लेकिन उनका फोन नहीं आता था, तो मैं समझ गया था कि उनकी सेहत बिगड़ रही है।
हालांकि, उनकी बेटी से बात होती रहती थी। लोगों ने पंकज उधास को खोया है। मैंने तो अपने यार को खोया है। मैं, पंकज और तलत हम तीनों की तिकड़ी बहुत फेमस थी। मुझे पंकज उधास के जाने का बहुत-बहुत दुख है। उनका बहुत बड़ा योगदान है। भगवान से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति मिले।
अनूप जलोटा के अलावा पंकज के दोस्त तलत अजीज ने भी उन्हें करते हुए कहा, मुझे दोपहर में खबर मिली कि मेरे दोस्त पंकज उधास का इंतकाल हो गया। मुझे मालूम था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। वह काफी दिन से सीरियस भी थे। उनके जाने से एक दौर गुजर गया है।
बहुत सारी यादें है हमने अपने करियर की शुरुआत एक साथ ही की थी। साथ में बहुत सारे कॉन्सर्ट किए और काफी वक्त भी गुजारा। अभी कुछ दिनों से मुलाकात नहीं हो पाई थी क्योंकि वह बीमार थे। उन्हें क्या बीमारी थी ये मैंने नहीं पूछी और वह बताना भी नहीं चाहते थे। मैं बस ये कहूंगा कि एक जो दौर था वो अब खत्म हो चुका है। ऊपर वाला उनकी आत्मा को शांति दे।