उम्मीद एक किरण संस्था की चौथी वर्षगांठ पर हुई सभा का आयोजन
पुनीत द्विवेदी
कानपुर नगर। संस्था उम्मीद एक किरण के माध्यम से घायल निराश्रित जीवों का उपचार एवम रख रखाव होता हैं। संस्था के द्वारा बर्रा विश्व बैंक में एक जीव आश्रय संचालित हैं जहां घायल जीवों को उपचार के लिए लेकर जाया जाता हैं।
दिनांक 10.03.2024 दिन रविवार को उम्मीद एक किरण संस्था की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें पशुओं के साथ हो रही क्रुरता पर चर्चा हुई एवं जो भी पशु प्रेमी अपने-अपने स्तर से पशु सेवा करते थे उन्हें सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे हिन्दू जागरण मंच प्रान्त सह संयोजक पीयूष , ए 0 के 0 दुबे , अभिजीत , अनूप मिश्रा , रामजी मिश्रा, हरिओम पांडे तथा सभी युवाओं का मार्गदर्शन करने वाले उम्मीद एक किरण के संस्थापक मयंक त्रिपाठी, सह संस्थापिका डॉ सान्या, प्रबंधक सोनाली, लावण्या, सरस्वती, ज्योति, सौरभ, सक्षम, अजय, विवेक, रिषभ, हर्ष व उम्मीद एक किरण की पूरी टीम उपस्थित रहें।