जिला जज के साथ जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया जेल का निरिक्षण
दीपांशु सावरन
औरैया। जनपद न्यायाधीश ग्रीश कुमार ने मंगलवार को जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारू निगम के साथ जिला कारागार इटावा का मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेल में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और बंदियों की संख्या के बारे में जानकारी की। उन्होंने मैस में बनने वाले भेजन आदि के बारे में भी जानकारी की। मंगलवार को दोपहर बाद जिला जज श्री वैश्य डीएम व एसपी के साथ अचानक जिला कारागार इटावा पहुंचे जहां पर सबसे पहले उन्होंने कारागार का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और जेल अधीक्षक से भी सुरक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जेल में निरुद्ध बंदियों की संख्या व उन्हें दी जाने वालीं सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। डीजे ने भेजनालय का भी निरीक्षण किया और भेजन की गुणवत्ता व मीने के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर जिला जज व डीएम-एसपी ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिये कि बंदियों की सुरक्षा के प्रति लापरवाही कतई न बरतें और उनके स्वास्थ्य का भी समय-समय पर परीक्षण कराते रहें।