प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 14 मई को वाराणसी से अपना नामांकन पत्र किया दाखिल
सोनाली सिंह
नई दिल्ली / वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 14 मई को वाराणसी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वे तीसरी बार यहां से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के मुखिया होने के बाद भी नरेंद्र मोदी के पल्ले अपनी निजी सम्पत्ति लगभग ना के बराबर है। इलेक्शन कमीशन के यहां दाखिल किए हलफनामे में पीएम मोदी के पास महज 52,920 रुपये नकद हैं। उसमें से भी 24,920 रुपये पहले के थे और 28,000 रुपये नामांकन से एक दिन पहले ही बैंक से निकाले थे।
अगर सम्पत्ति के हिसाब से देखा जाए तो पीएम मोदी दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में शुमार होने के बाद भी जेब से फक्कड़ हैं। उनके पास दो बैंक अकाउंट हैं- एक उनके गृह नगर गांधीनगर में और एक उनके निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में. गांधीनगर के भारतीय स्टेट बैंक में मोदी के 73 हजार रुपये जमा हैं और वाराणसी वाले अकाउंट में महज 7,000 रुपये बैलेंस है। सेविंग्स अकाउंट के अलावा प्रधानमंत्री का एसबीआई में ही 2.85 करोड़ रुपये का फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडीआर) है। इसके अतिरिक्त उन्होंने नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी) में 9,12,398 रुपये का निवेश किया हुआ है।
नकदी के अलावा वाराणसी से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे नरेंद्र मोदी के पास 45 ग्राम वजन की 4 सोने की अंगूठियां हैं, जिनकी कीमत 2.67 लाख रुपये बताई गई है। इस तरह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कुल 3.02 करोड़ रुपये की नकदी (पैसा और सोना) है. इसके अलावा उनका झोला बिल्कुल खाली है। प्रॉपर्टी के नाम पर ‘जीरो’ है। प्रधानमंत्री के पास ना तो कोई खुद का मकान है, ना खेती की जमीन ना ही कोई दुकान आदि जमीन-जायदाद है। वे देश की जनता के लिए जीते हैं और राजनीतिक गतिविधियों में शामिल रहते हैं।
हलफनामे के अनुसार, पिछले साल की तुलना में इस साल पीएम मोदी की कुल संपत्ति में इजाफा देखा गया है. प्रधानमंत्री मोदी की कुल संपत्ति पिछले वर्ष के 2.85 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,07,68,885 रुपये हो गई है. पिछले एक साल में उनकी नेटवर्थ में 22 लाख रुपये का इजाफा हुआ है। गूगल की सर्च लिस्ट से लेकर चौक-चौराहों की बतकहियों में प्रधानमंत्री के मोबाइल नंबर की चर्चाएं आम बात होती है. क्या आपको जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मोबाइल नंबर क्या है? अगर नहीं तो आइए हम आपको बताते हैं।
हलफनामे के मुताबिक वाराणसी लोकसभा सीट के लिए पीएम मोदी ने अपने हलफनामे में लिखा है, ”मेरा संपर्क टेलीफोन नंबर 8924 है, और मेरी ई-मेल आईडी narendermodi@narendermodi.in है. पीएम मोदी ने यह भी घोषणा की है कि उनके पास लगभग 3 करोड़ रुपए की जमा राशि है और उनके पास लगभग 53,000 रुपए कैश में हैं. इसके अलावा पीएम मोदी ने घोषणा की कि उनकी कर योग्य आय वित्तीय वर्ष 2018-19 में 11 लाख रुपए से दोगुनी होकर 2022-23 में 23.5 लाख रुपए हो गई है।
उधर, पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर ऐतिहासिक वाराणसी लोकसभा क्षेत्र की सेवा करने के लिए अपना सम्मान साझा किया और अपने कार्यकाल के दौरान महत्वपूर्ण उपलब्धियों को बताया. उन्होंने राष्ट्रीय प्रगति के लिए एनडीए के सहयोगियों की मौजूदगी को भी स्वीकार किया. वहीं, एक अलग पोस्ट में पीएम मोदी ने काशी में अपने मतदाताओं के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया और अपने तीसरे कार्यकाल में उनके कल्याण के लिए अथक प्रयास जारी रखने का वादा किया। पीएम मोदी के नामांकन के दौरान गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई राजनीतिक दलों के चीफ और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे. इस बीच एनडीए के कई दलों के नेता भी पीएम मोदी के नामांकन के दौरान शामिल होने पहुंचे थे।