NEWS

पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर सोनिया-पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

सोनाली सिंह

नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार सुबह दिल्ली में वीर भूमि पर उनकी 33वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा पी चिदंबरम और सचिन पायलट जैसे अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी राष्ट्रीय राजधानी में पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, पीएम मोदी ने भी राजीव गांधी को श्रद्धाजलि दी।

इस बीच राहुल गांधी ने अपने पिता राजीव गांधी के साथ बिताए दिनों को याद किया और उनके सपनों को अपना सपना बताया है। राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पापा, आपके सपने, मेरे सपने… आपकी आकांक्षाएं, मेरी जिम्मेदारियां… आपकी यादें, आज और हमेशा, दिल में सदा।’ वहीं, खड़गे ने ट्वीट करते हुए लिखा, ’21वीं सदी के आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा, भारतीय सूचना क्रांति के जनक, पंचायतीराज सशक्तिकरण के सूत्रधार, एवं शांति व सद्भाव के पुरोधा, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न राजीव गांधी जी के बलिदान दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि। भारत को एक सुदृढ़ एवं सशक्त राष्ट्र बनाने में उनके उल्लेखनीय योगदान को सदैव याद किया जाएगा।’

देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन। कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर राहुल गांधी ने उनके समाधि स्थल ‘वीर भूमि’ में उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले राजीव गांधी का यह देश सदा ऋणी रहेगा।’

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 1984 में अपनी मां और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद कांग्रेस की कमान संभाली थी। अक्टूबर 1984 में पदभार ग्रहण करने के बाद वह 40 वर्ष की आयु में भारत के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने। उन्होंने 2 दिसंबर, 1989 तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को जन्म हुआ, उनके ऊपर 21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में एक चुनावी रैली के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) ने आत्मघाती हमला किया. इस हमले में उनकी मौत हो गई थी।

Related Articles

Back to top button