NEWS

नेट वॉल प्रतियोगिता के लिए कानपुर टीम का हुआ चयन

दिव्या पाण्डेय

कानपुर नगर। 24 राज्य स्तरीय सीनियर नेटवर्क प्रतियोगिता में भाग लेने वाली कानपुर टीम का चयन मंगलवार डॉ वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर में किया गया। इसमें करीब 30 खिलाड़ियों ने भाग लिया। पुरुष वर्ग टीम में ऋषभ सिंह,सार्थक ,सक्षम ,शिविर, नैमिष त्रिपाठी, कार्तिक, वैभव , शिवम , अस्तित्व, देवांश, अर्नब वाजपेई, प्रखर हैं यह जानकारी जिला नेटवर्क खेल संघ के सचिव अखिलेश त्रिपाठी ने दी। चयनित खिलाड़ी 30 मई को बागपत के लिए रवाना होंगे इस मौके पर जिला सचिव, मनीषा शुक्ला एवं अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button