मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के मौके पर महिलाओं को किया जागरूक
दिव्या पांडेय
कानपुर नगर। मां भगवती मेमोरियल चैरिटेबल सोसायटी के द्वारा सोमवार, दिनांक 27 मई 2024 को “स्वच्छ मिशन प्रोजेक्ट” के अंतर्गत मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के पूर्व संध्या पर कानपुर के शारदा नगर में स्थित झुग्गी, झोपड़ी में रहने वाली महिलाओं और बालिकाओं को मासिक धर्म के समय होने वाली समस्याओं के समाधान हेतु चर्चा की गई और उन्हें RSPL के द्वारा दिए गए pro-ease सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को मासिक धर्म के समय होने वाली समस्याओं के लिए जागरूक करना और बेहतर स्वास्थ्य के लिए अच्छे सेनेटरी पैड का उपयोग करना बताया गया। क्योंकि जब बालिकाएं और महिलाएं स्वस्थ होगी, तभी स्वस्थ भारत का निर्माण हो पाएगा।
कार्यक्रम में महिलाओं को मासिक धर्म कप के बारे में भी जागरूक किया गया और महिलाओं को संस्था की तरफ से मुफ्त में मासिक धर्म कप भी दिए गए। मासिक धर्म कब के इस्तेमाल से सैनिटरी पैड से फैलने वाले कचरे को कम कर सकते हैं और पर्यावरण को स्वच्छ बना सकते हैं, यह पर्यावरण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। क्योंकि एक मासिक धर्म कप का इस्तेमाल 10 साल तक किया जा सकता है जबकि एक महिला अपने पूरे जीवन काल में लगभग 12000 सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करती है।
इस अवसर पर संस्था की सचिव अनुराधा सिंह, संयोजिका शुभम वर्मा और नीलिमा सेंगर के साथ अन्य महिलाएं भी उपस्थित रही।