पंडित प्रदीप मिश्रा ने ऐसा क्या बोला जो प्रेमानंद महाराज ने कहा नरक में जाओगे…
पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा राधारानी को लेकर की गई टिप्पणी से नाराज हुए प्रेमानंद महाराज, बोले- तुम क्या जानते हो, देख लेना किसी काम के नहीं रहोगे..
सीहोर के कुबरेश्वधाम वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की राधा रानी पर की गई टिप्पणी पर प्रेमानंद महाराज नाराज हो गए हैं। प्रेमानंद महाराज ने प्रदीप मिश्रा की टिप्पणी को लेकर इतना तक कह दिया है कि तुम जानते क्या हो राधारानी के बारे में, देख लेना किसी काम के नहीं रहोगे। दरअसल पंडित प्रदीप मिश्रा ने एक कथा के दौरान राधारानी के मायके पर सवाल उठाया था। जिसके बाद उनका वीडियो प्रेमानंद महाराज तक पहुंचा जिसे देख प्रेमानंद महाराज भड़क गए और वीडियो जारी कर नाराजगी व्यक्त की।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने ये कहा था
दरअसल सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने एक कथा के दौरान लोगों से पूछा था कि राधा जी कहां की रहने वाली हैं तो लोगों ने कहा था बरसाना की। जिस पर पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा था राधा जी बरसाना की नहीं रावल गांव की रहने वाली हैं और बरसाने में राधा जी के पिताजी की कचहरी थी वो साल में एक बार इस कचहरी में जाती थीं इसलिए उसका नाम बरसाना है यानी बरस में एक बार आना। इतना ही नहीं प्रदीप मिश्रा ने ये भी कहा था कि कृष्ण की पत्नियों में भी राधा का नाम नहीं है। उनके पति का नाम अनय घोष है। उनकी सास का नाम जटिला और ननद का नाम कुटिला था और राधा जी की शादी छात्रा गांव में हुई थी।
प्रेमानंद महाराज हुए नाराज
पंडित प्रदीप मिश्रा की राधारानी पर की गई इस टिप्पणी से प्रेमानंद महाराज नाराज हो गए हैं। उन्होंने पंडित प्रदीप मिश्रा को जबाव देते हुए कहा है कि तुम किस राधा की बात कर रहे हो। अभी तुम राधा को जानते नहीं हो अगर जान जाओगे तो आंसुओं से वार्ता होती है। प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा कि कभी बरसाने गए हो, कभी देखे हो। तुम कितने ग्रंथ पढ़े हो, सिर्फ चापलूसी संसार वाले को रिझा सकते हो। तुम देख लेना किसी काम के नहीं रह पाओगे। ये श्राप नहीं, परिणाम बोल रहा हूं।