NEWS

मन की बात : चुनाव के बाद आज पहली बार पीएम मोदी करेंगे मन की बात, नई सरकार का बता सकते हैं एजेंडा

तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी आज पहली बार “मन की बात” करेंगे।

नेहा पाठक

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत और तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी आज पहली बार “मन की बात” करेंगे। मन की बात का यह 111वां एपिसोड होगा। माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस प्रसारण में नई सरकार के एजेंडे पर चर्चा कर सकते हैं। मन की बात कार्यक्रम ने भाजपा ने सूची जारी करते हुए बताया कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा नेता व मंत्री मन की बात सुनेंगे। इससे पहले मन की बात का प्रसारण फरवरी में किया गया था। इसका प्रसारण देश की 11 अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button