NEWSUttar Pradesh

राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला, हाथ जोड़े खड़े रहे अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद

18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र के सातवें दिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसमें अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद अखिलेश यादव के सामने हाथ जोड़कर खड़े नजर आ रहे हैं।

अखिलेश कुमार

लखनऊ। 18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र के सातंवें द‍िन मंगलवार को समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष और यूपी की कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद अखिलेश यादव ने सदन में बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने पेपर लीक मुद्दा, अयोध्‍या, जात‍िगत जनगणना, एमएसपी, ओपीएस, अग्‍न‍िवीर योजना जैसे कई मुद्दों पर बीजेपी सरकार का घेराव किया। इसके बात जो बात सबसे ज्यादा आश्चर्यजनक है। वो ये है कि जब अखिलेश यादव अयोध्या पर बोल रहे थे। तब अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद अखिलेश यादव के सामने हाथ जोड़कर खड़े हो गए। इसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद पहले संसद सत्र के सातवें दिन अखिलेश यादव ने लोकसभा स्पीकर के सामने अपनी बातें रखीं। इस दौरान उन्होंने लोकसभा में पेपर लीक मुद्दे पर कहा “पेपर लीक क्यों हो रहे हैं? सच तो यह है कि सरकार ऐसा इसलिए कर रही है ताकि उसे युवाओं को नौकरी न देनी पड़े।”

इसके बाद उन्होंने यूपी का ज‍िक्र करते हुए कहा “जुमला बनाने वालों से व‍िश्‍वास उठ गया। पिछले दस सालों में भाजपा सरकार के शासनकाल में यूपी के अंदर परीक्षा माफ‍िया का जन्‍म हुआ है।” अखि‍लेश ने आगे एक शेर पढ़ते हुए मजाकिया अंदाज में कहा “हुजूरे आला आज तक खामोश बैठे हैं इसी गम में, महफिल लूट ले गया कोई जबकि सजाई थी हमने” उन्होंने कहा कि जो क‍िसी को लाने का दावा करते थे, वो खुद लाचार हैं।

लोकसभा में अखिलेश यादव ने कहा “ईवीएम पर मुझे कल भी भरोसा नहीं था, आज भी नहीं है भरोसा, मैं 80/80 सीटें जीत जाऊं तब भी नहीं भरोसा… ईवीएम का मुद्दा खत्म नहीं हुआ है। यहां हारी हुई सरकार विराजमान है। ये चलने वाली नहीं गिरने वाली सरकार है। आवाम ने हुकूमत का गुरूर तोड़ा है। जनता कह रही, सरकार गिरने वाली है। संविधान रक्षकों की जीत हुई है।”

अखिलेश यादव ने संसद सत्र में और क्या कहा?
अखि‍लेश ने संसद सत्र के दौरान आगे कहा “देश के सभी समझदार और ईमानदार मतदाताओं को धन्यवाद! जिन्होंने देश के लोकतंत्र को एकतंत्र बनने से रोका है।” उन्होंने एक शेर के हवाले से कहा “आवाम ने तोड़ दिया हुकुमत का गुरुर, दरबार तो लगा है पर बड़ा गमगीन बेनूर।”

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा “कहने को यह सरकार कहती है कि ये फिफ्थ लार्जेस्ट इकोनॉमी बन गई है, लेकिन यह सरकार क्यों छुपाती है हमारे देश की पर कैपिटा इनकम किस स्थान पर पहुंची है? वर्ल्ड हंगर इंडेक्स पर कहां खड़े हैं, नीचे से कहां है?”

Related Articles

Back to top button