NEWS

साँसे हो रही है कम, आओ वृक्ष लगाए हम

नरेश कुमार

झांसी। टीम लक्ष्यम् वृक्षारोपणम् द्वारा झांसी में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के विभिन्न स्थलों जैसे महेंद्र पुरी, सूती मिल ,मेडिकल, सिपरी, सादर व झांसी के विभिन्न स्थानों पर 11000 पेड़ लगाए गए। इसमें टीम के ऋषभ राय, नितीन, मोहित, चंदू, शानू, योगिता, फतेह, आदि सदस्यों का सहयोग रहा। इस अभियान के चलते प्राइमरी स्कूल श्रीनगर एवं सरस्वती विद्या मंदिर नारायण बाग के बच्चों द्वारा भी वृक्षारोपण करवाया गया।

Related Articles

Back to top button