पहले पराठा खिलाएंगे, तभी काम करेंगे… DM की बात सुन मजदूर की आंखे हुईं नम, IAS अफसर ने दिल जीत लिया
औरैया जिले के डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें एक मजदूर डीएम कार्यालय में अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे। डीएम साहब ने उनसे पूछा कि वो कहां से आए हैं, तो उस व्यक्ति ने एक दूर के गांव का नाम बताया. खाने के बारे में पूछने पर मजदूर ने कहा कि वो पराठा लाया है, बस फिर क्या था डीएम ने उससे परांठा लिया और खा लिया।
दीपांशु सावरन
औरैया। उत्तर प्रदेश के औरेया से एक बड़ी मार्मिक तस्वीर सामने आई। यहां के डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार भी वो सुर्खियों में हैं। डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी ने अपने पास शिकायत लेकर आए एक फरियादी के पास से लेकर एक पराठा खाया। उनका इस तरह का जेस्चर देखकर हर कोई हैरान रह गया साथ ही सबने उनकी सराहना की। डीएम के इस जेस्चर की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
जिलाधिकारी द्वारा पूछने पर मजदूर ने बताया कि वह अपने साथ परांठे बांध कर लाए हैं। तब डीएम साहब ने उनसे कहा, “खिलाओगे तो तुम्हारा काम करूंगा।” इस पर मजदूर, जो गरीब था, आश्चर्यचकित होकर बोला, “साहब, मैं आपको कैसे खिला सकता हूं?” लेकिन डीएम साहब ने मुस्कुराते हुए कहा कि अगर वह उसे नहीं खिलाएगा तो उसका काम नहीं करेंगे। पीड़ित मजदूर ने झोले से पराठे निकाले और दिखाए, लेकिन किसी ने यह सोचा भी नहीं था कि डीएम साहब सच में खाएंगे। डीएम त्रिपाठी ने तुरंत एक पराठा लिया और सबके सामने खा लिया। वहां बैठे लोग इस दृश्य से हैरान थे, और वह मजदूर अपनी समस्या के समाधान से ज्यादा इस बात से खुश था कि डीएम साहब ने उसके घर का परांठा खाया।
वही इस प्रकरण में जिलाधिकारी ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया सिर्फ इतना कहा की जब समस्या का समाधान हो जाएगा तब अवश्य अवगत करा दिया जायेगा। जिलाधिकारी औरैया द्वारा अपने कार्यालय में जनता दर्शन के समय में फरियादी मजदूर से पराठा खाने का मामला और फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही हैं।