NEWSUttar Pradesh

मुस्कान फाऊंडेशन ट्रस्ट परिवार ने राधा रानी जन्मोत्सव

दिव्या पाण्डेय

कानपुर नगर। मुस्कान फाऊंडेशन ट्रस्ट परिवार के द्वारा राधा अष्टमी पर्व 11 सितंबर 2024 दिन बुधवार को राधा रानी का जन्म उत्सव बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। संस्था ने शास्त्री नगर स्थित प्राथमिक कन्या विद्यालय में बच्चों के साथ हर्षोल्लास के साथ केक काटकर राधा रानी का जन्म उत्सव मनाया, सभी बच्चों को संस्था के द्वारा स्टेशनरी कॉपी फूड आइटम वितरित किए गए, और चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्राइज आनंदी,आशीष,साक्षी बच्चों को दिया गया।

मीठे रस से भरी, तुम बंसी बजाते हो या मुझे बुलाते हो भजन पर स्कूल की बच्ची-कृष्णा, आराध्या छवि ने नृत्य प्रस्तुत किया, जिसमें छवि को फर्स्ट प्राइज दिया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के संरक्षक अनिल जैन और राजेश गुप्ता ने दीप प्रज्वलित करके किया। संस्था की अध्यक्ष पूजा गुप्ता ने सभी को राधा अष्टमी की बहुत-बहुत बधाई दी और बताया कि राधा रानी, कोमलता, करुणा, समर्पण और भक्ति की देवी हैं वह हमें प्रेमपूर्ण जीवन जीने की शिक्षा देती हैं, राधा का अर्थ है आराधना (भक्ति) तो यदि कोई भक्त भगवान श्री कृष्ण की प्रेम विलक्षणभक्ति चाहते हैं तो उन्हें राधा नाम का जप हमेशा करना चाहिए क्योंकि राधा नाम भगवान श्री कृष्ण को अति प्रिय है। राधा अष्टमी उत्सव में प्रमुख रूप से संरक्षक गण राजेश गुप्ता, अनिल जैन, नेहा कटियार नीलम वाधवा, सचिव आशीष गुप्ता, प्राथमिक स्कूल की शिक्षक का नाम का सीमा सिंह, अनीता जी सदस्य सोनिया गुलाटी,सीमा सिंह, राधा जायसवाल, यामिनी बाजपेई, ममता श्रीवास्तव, गीतांजलि यादव रही।

Related Articles

Back to top button