Uncategorized

कानपुर में प्रेमिका की शिकायत पर दरोगा सस्पेंड, युवती ने पुलिस कमिश्नर को बताई प्रेमी की करतूत

कानपुर में प्रेमी दरोगा के खिलाफ युवती ने शिकायती पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि पिछले 3 साल से दरोगा शारीरिक शोषण कर रहा है। उसने शादी का आश्वासन दिया था। अब शादी से इंकार कर रहा है।

दिव्या पाण्डेय

कानपुर नगर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में तैनात दरोगा पर सुल्तानपुर जिले की रहने वाली युवती ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। अपनी शिकायती पत्र में उसने बताया कि उनकी दोस्ती सुल्तानपुर में कोचिंग के दौरान हुई थी। तब से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर रहा है। नौकरी मिलने के बाद शादी से इंकार कर रहा है। पुलिस कमिश्नर को दिए शिकायती पत्र में पीड़िता ने दरोगा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। मामला सुल्तानपुर जिले से जुड़ा है। लेकिन दरोगा कानपुर कमिश्नरेट क्षेत्र के पनकी थाने में तैनात है।

पीड़िता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पनकी थाने में तैनात दरोगा से उनका 3 साल से रिलेशन था। शादी का झूठा आश्वासन देकर शारीरिक संबंध बनाया। अब शादी से इंकार कर रहे हैं। उन्होंने जब थाने में एप्लीकेशन देने की जानकारी दी तो बोला- तुम्हारे प्राइवेट फोटो वायरल कर देंगे, मैं दरोगा हूं, पुलिस विभाग भी मेरा साथ देगा। तुम कुछ नहीं कर पाओगी। पुलिस कमिश्नर के पास न्याय मांगने के लिए आए हैं। यदि न्याय नहीं मिला तो फांसी लगाकर मर जाएंगे। उन्होंने बताया कि वह सुल्तानपुर से आई है। 2021 में कोचिंग पढ़ने के दौरान उनकी दोस्ती हुई थी। 2022 में नौकरी मिली है।

सुल्तानपुर जिले की देहात थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि पनकी थाने में तैनात अनुज तिवारी से सुल्तानपुर में कोचिंग करने के दौरान दोनों की दोस्ती हुई थी। शादी का झांसा देकर अनुज तिवारी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। 4 साल से वह शारीरिक संबंध बना रहा है। अब शादी करने से इंकार कर रहा है। अनुज के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Back to top button