लाल इमली को दोबारा चालू कराने के लिए गिरिराज से मिले BJP सांसद रमेश अवस्थी
शहर की लाल इमली मिल दोबारा चालू हो सके, इसके लिए भाजपा सांसद रमेश अवस्थी ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की। कहा, मिल चालू होने से जहां सैकड़ों कि संख्या में श्रमिकों को रोजगार मिल जाएगा।
सौरभ शुक्ला
कानपुर नगर। उत्तर प्रदेश के सांसद रमेश अवस्थी ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से भेंट कर कानपुर के विकास के मुद्दे पर बातचीत की। कानपुर सांसद रमेश अवस्थी ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री को कानपुर की ऐतिहासिक लाल इमली मिल को फिर से चलवाने के लिए अपने संकल्प और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लाल इमली को चलाने की घोषणा से अवगत कराया। उन्होंने लाल इमली कर्मचारी संघ की ओर से दिए गए ज्ञापन पर त्वरित कार्यवाही के लिए आग्रह किया। कपड़ा मंत्री ने कर्मचारी संघ की बकाया वेतन आदि मांगों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
सांसद रमेश अवस्थी को केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने आश्वासन दिया कि वो लाल इमली मिल को पुनः चलवाने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा का स्वागत करते हैं और जल्दी ही वो राज्य सरकार से बात करके इसके लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार करेंगे। कपड़ा मंत्रालय की कानपुर में निष्प्रयोज्य पड़ी सम्पतियों के निरीक्षण को टीम बनाई जा रही है, जो जल्दी ही कानपुर आकर सर्वे करेगी।
केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने सांसद रमेश अवस्थी को आश्वस्त किया कि कानपुर का विकास प्रधानमंत्री मोदी जी की प्राथमिकता में है, इसलिए लाल इमली को चलाने के साथ ही इन बाकी जमीनों पर जो भी अन्य विकास योजना संभव होगी, उसको लेकर वो प्रधानमंत्री जी से मिलेंगे और कानपुर को नई परियोजनाएं मिलेंगी।
एक समय कानपुर उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी हुआ करता था। यहां कपड़ा मिल और लाल इमली मिल के अलावा अन्य कई फैक्ट्रियां थीं, जो लोगों को रोजगार देती थीं। लाल इमली मिल को कानपुर में धरोहर के रूप में जाना जाता है, जो ब्रिटिश काल से चली आ रही है। इस लाल इमली की शुरुआत अंग्रेजों ने 1876 में की थी।